
'पुष्पा 2' होगी ज्यादा धमाकेदार, रश्मिका मंदाना बोलीं- अब फिल्म में मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई
क्या है खबर?
इस साल कई बड़ी फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं, जिसमें 'पुष्पा 2' भी शामिल है। 'पुष्पा' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। इसके बाद से ही दर्शक इसकी दूसरी किस्त की राह देख रहे थे और अब आखिरकार यह इंतजार खत्म होने वाला है।
हाल ही में फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना ने फिल्म और इसमें अपनी भूमिका पर बात की, जिसे जानने के बाद फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ जाएगा।
खुलासा
किरदार करेंगे बड़े संघर्षों का सामना- रश्मिका
पिंकविला से रश्मिका बोलीं, "पुष्पा 2 में काफी मसाला देखने को मिलेगा। फिल्म में अब श्रीवल्ली (रश्मिका का किरदार), पुष्पा की पत्नी है तो उस पर अब पहले से काफी ज्यादा जिम्मेदारी है, जो उसे बखूबी निभानी होंगी और साथ ही दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरना होगा। 'पुष्पा 2' में किरदार बडे संघर्षों का सामना करते नजर आएंगे।"
उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग आधी हो चुकी है और उन्होंने अभी एक बडे गाने की शूटिंग की है।
धमाका
"फिल्म में दिखेगा ढेर सारा ड्रामा और एक्शन"
रश्मिका बोलीं, "दर्शकाें को 'पुष्पा 2' में ढेर सारा ड्रामा और एक्शन देखने को मिलेगा, जिसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की होगी। मेरा निर्देशक सुकुमार के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। 'पुष्पा 2' के जरिए एक बार फिर पुराने कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए पार्टी करने जैसा है।"
उन्होंने कहा, "फिल्म के साथ-साथ लोगों को इसके कलाकारों से भी काफी उम्मीदे हैं। अब यह कलाकारों पर निर्भर करता है कि वे अपना कितना बेहतर दे सकते हैं।"
कमाई
'पुष्पा' ने कमाए थे 300 करोड़ रुपये
'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन के स्टाइल से लेकर उनके डायलॉग भी लोगों की जुबां पर चढ़ गए थे। इसके जरिए पहली बार अल्लू उर्फ पुष्पा और रश्मिका की जोड़ी बनी थी।
फिल्म में अल्लू चंदन तस्कर बने थे। फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। 170 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
यह फिल्म हिंदी में भी 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी।
पिछली फिल्म
पिछली बार 'एनिमल' में दिखी थीं रश्मिका
रश्मिका ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में आई कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से की थी। उसके बाद से वह कई कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
2022 में उन्होंने अमिताभ बच्चन अभिनीत 'गुड बाय' से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था। रश्मिका साउथ में बेहद लोकप्रिय हैं। वह 4 SIIMA और 1 फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुकी हैं।
पिछली बार उन्हें रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में देखा गया था, जो ब्लॉकबस्टर रही।