
'पुष्पा 2' से रश्मिका मंदाना की पहली झलक हुई लीक, तस्वीर में देखिए
क्या है खबर?
'एनिमल' की बंपर सफलता के बाद अब अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी आगामी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
यह फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की दूसरी किस्त है।
इस बीच अब रश्मिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें भारी सुरक्षा के बीच 'पुष्पा 2' के सेट पर पहुंचते हुए देखा जा सकता है।
इसी के साथ फिल्म से रश्मिका की पहली झलक सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है।
रश्मिका
15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
एक मंदिर के बाहर लाल साड़ी पहने रश्मिका का वीडियो वायरल हो गया है। सामने आए वीडियो में अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों को भी इकट्ठा होते देखा जा सकता है।
फिल्म में रश्मिका अपनी श्रीवल्ली की भूमिका को दोहरा रही हैं, जिसने अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पराज से शादी की थी।
'पुष्पा 2' 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Here's The Massive #RashmikaMandanna GLIMPSE from the Set of #AlluArjun Starrer Biggie #Pushpa2TheRule 🔥🔥 #Pushpa2 . @alluarjun...@iamRashmika pic.twitter.com/3oL1UxbpPs
— Manoz Kumar (@ManozKumarTalks) March 20, 2024