जन्मदिन विशेष: एक फिल्म के लिए इतने करोड़ रुपये लेती हैं रश्मिका मंदाना, जानिए कुल संपत्ति
क्या है खबर?
रश्मिका मंदाना अब ना सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी अपने पांव पसार चुकी हैं।
उन्होंने अपने करियर में एक बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और रश्मिका ने अब हिंदी फिल्मों में पारी शुरू कर दी है।
हाल ही में उन्होंने अपनी पहली महिला केंद्रित फिल्म 'रेनबो' की घोषणा कर दी है।
रश्मिका 5 अप्रैल को अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताएंगे।
रश्मिका
रश्मिका की कुल संपत्ति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका की कुल संपत्ति 65 करोड़ रुपये से अधिक है। वह निर्माताओं से एक फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।
अभिनेत्री की आय का मुख्य जरिया फिल्में, मॉडलिंग और विज्ञापन हैं, जिससे वह एक साल में 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लेती हैं।
रश्मिका ने हाल ही में बैंगलोर में एक नया घर खरीदा है, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है। इसके अलावा वह मुंबई में एक बंगले की भी मालकिन हैं।
फिल्में
ये हैं रश्मिका की गाड़ियां और आने वाली फिल्में
रश्मिका महंगी गाड़ियों का भी शौक रखती हैं। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं, जिसमें मर्सिडीज C-क्लास, ऑडी Q3 और रेंज रोवर जैसी शानदार कारें शामिल हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में रश्मिका एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगी।
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल', 'पुष्पा: द रूल' और 'रेनबो' उनके खाते से जुड़ी है, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।