सलमान खान के साथ काम कर सातवें आसमान पर रश्मिका मंदाना, बोलीं- सपना सच हो गया
पिछले कुछ समय से अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में सलमान की जोड़ी साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। दोनों सितारे फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब रश्मिका ने सलमान की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने अभिनेता के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया।
सलमान जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं- रश्मिका
इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में रश्मिका ने कहा, "यह बिल्कुल एक सपने के सच होने जैसा है। वह बहुत खास व्यक्ति हैं और बेहद विनम्र और जमीन से जुड़े हुए हैं।" उन्होंने आगे कहा, "जब हम 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे थे, तब एक दिन सेट पर मेरी तबीयत ठीक नहीं थी। जैसे ही उन्हें मेरी तबीयत के बारे में पता चला तो उन्होंने मेरा खूब ध्यान रखा। उन्होंने क्रू से भी मेरा खास ध्यान रखने को कहा।"
फिल्म को लेकर जताई उत्सुकता
रश्मिका ने सलमान की तारीफ करते हुए आगे कहा, "वह आपको खास महसूस कराते हैं। मेरा मतलब है वह देश के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, लेकिन वह बहुत विनम्र हैं।" फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता साझा करते हुए रश्मिका ने कहा, "मैं 'सिकंदर' को लेकर वाकई उत्साहित हूं। यह से मेरी पहली हिंदी कमर्शियल फिल्म है, जो मेरे लिए बहुत खास है। मैं इंतजार नहीं कर सकती।" यह फिल्म ईद, 2025 के मौके पर रिलीज होगी।