
धनुष की फिल्म 'D51' का हिस्सा बनीं रश्मिका मंदाना, निभाएंगी अहम भूमिका
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता धनुष ने कुछ दिनों पहले अपनी नई पैन इंडिया फिल्म 'D51' का ऐलान किया था। फिलहाल फिल्म के शीर्षक का ऐलान नहीं किया गया है।
अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है।
सोमवार (14 अगस्त) को निर्माताओं ने ऐलान किया कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना 'D51' का हिस्सा बन चुकी हैं। वह फिल्म में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
'D51' की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी।
फिल्म
जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज LLP ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'D51' का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस सप्ताह की शुरुआत सबसे रोमांचक समाचार के साथ। टीम रश्मिका मंदाना का स्वागत करती है। शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।'
'D51' का निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शेखर कम्मुला द्वारा किया जाएगा। इस फिल्म के जरिए शेखर और धनुष पहली बार साथ काम करने के लिए तैयार है।
'D51' हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Beginning this week with the most exciting news 🤩
— Sree Venkateswara Cinemas LLP (@SVCLLP) August 14, 2023
Team #D51 welcomes @iamRashmika on board 😍🫰🏻
A @sekharkammula film 🎥
Shoot begins soon ✨@dhanushkraja @AsianSuniel @puskurrammohan @SVCLLP @amigoscreation @UrsVamsiShekar @RIAZtheboss @V4umedia_#D51 #NarayanDasNarang pic.twitter.com/TdxWQY8YeD