LOADING...
रश्मिका मंदाना की फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा, पहली झलक आई सामने 
रश्मिका मंदाना की फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rashmika_mandanna)

रश्मिका मंदाना की फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा, पहली झलक आई सामने 

Jun 27, 2025
11:29 am

क्या है खबर?

रश्मिका मंदाना इन दिनों फिल्म 'कुबेर' में नजर आ रही हैं, जिसमें उनके काम को काफी सराहा जा जा रही है, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म औसत कमाई कर रही है। आने वाले समय में रश्मिका कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी अदाकारी का दमखम दिखाती नजर आएंगी। बीते दिन रश्मिका ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था, वहीं अब उन्होंने अपनी फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठा दिया है। रश्मिका की नई फिल्म का नाम 'मैसा' है।

नाम

मैं बहुत घबराई हुई हूं- रश्मिका 

रश्मिका ने लिखा, 'मैं हमेशा आपको कुछ नया देने की कोशिश करती हूं... कुछ अलग... कुछ रोमांचक और यह उनमें से एक है। एक ऐसा किरदार, जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया... एक ऐसी दुनिया, जिसमें मैंने कभी कदम नहीं रखा और मेरा एक ऐसा रूप, जिससे मैं भी अब तक नहीं मिली थी। मैं घबराई हुई हूं। मैं सच में इंतजार नहीं कर सकती कि आप देखें कि हम क्या बनाने जा रहे हैं। यह तो बस शुरुआत है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

मैसा

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

'मैसा' से रश्मिका की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका रौद्र रूप दिख रहा है। खून से लथपथ रश्मिका हाथ में एक भाला लिए नजर आ रही हैं। 'मैसा' एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे। फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। फिल्म में रश्मिका बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान रवींद्र पुल्ले ने संभाली है।