
रश्मिका मंदाना के डीपफेक मामले में हुई 4 संदिग्धों की पहचान, मुख्य आरोपी अब भी फरार
क्या है खबर?
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इस साल खूब चर्चा में रहीं। साल की शुरुआत में उनकी हिंदी फिल्म 'मिशन मजनू' दर्शकों के बीच आई।
उसके बाद हाल-फिलहाल में उन्हें रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में देखा गया, लेकिन इन दोनों फिल्मों से कहीं ज्यादा सुर्खियां उनके उस डीपफेक वीडियो ने बटोरीं, जिस पर खुद भी रश्मिका ने भी नाराजगी जाहिर की थी।
अब खबर है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 4 संदिग्धों का पता लगा दिया है।
शिकंजा
पता लग गए संदिग्ध निकले अपलोडर
ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का कहना है कि रश्मिका के डीप फेक प्रोफाइल के मामले में शामिल 4 संदिग्धों का पता लगा लिया गया है। चारों संदिग्ध इस वीडियो के क्रिएटर नहीं, बल्कि अपलोडर निकले हैं। फिलहाल पुलिस मामले में मुख्य साजिशकर्ता की तलाश में है।
वायरल डीपफेक वीडियो में अभिनेत्री की तस्वीर के साथ अवैध रूप से छेड़छाड़ की गई। AI की मदद से किसी दूसरी महिला के चेहरे पर अभिनेत्री का चेहरा चिपका दिया।
कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने मामले में मेटा से मांगी थी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मेटा को एक चिट्ठी लिखी थी। पुलिस ने मेटा से उस अकाउंट का URL मांगा था, जिससे यह वीडियो बनाया गया था।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो साझा करने वालों की भी जानकारी मांगी गई थी।
मामले में पुलिस ने IPC की धारा 465 (धोखाधड़ी), 469 (छवि खराब करने के लिए धोखाधड़ी) और सूचना तकनीक अधिनियम की धारा 66C और 66E के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
एक्शन
अमिताभ ने की थी कार्रवाई की मांग
रश्मिका का वीडियो सामने आने के बाद अमिताभ बच्चन ने कानूनी कार्रवाई की मांग की और उन्हें अपना समर्थन दिया था। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे 'खतरनाक' बताया था।
सचिन तेंदुलकर की बेटी और मॉडल सारा की असल तस्वीर के साथ भी छेड़छाड़ की गई थी, जिस पर सारा भड़क गई थीं और उनके प्रशंसकों ने भी कार्रवाई करने की मांग की थी।
सारा से पहले कैटरीना कैफ और काजोल भी डीपफेक का शिकार हुई थीं।
प्रतिक्रिया
रश्मिका ने लिखी थी ये बात
रश्मिका ने लिखा था, 'मेरे वायरल डीपफेक वीडियो ने मुझे आहत किया है। इस तरह की चीजें सच कहूं तो मेरे लिए बहुत खतरनाक हैं। मैं डरी हुई हूं, लेकिन मैं इस पर गौर करना चाहती हूं।'
उन्होंने लिखा, 'ये किसी के भी साथ हो सकता है। मुझे हैरत इस बात पर हो रही है कि लोग किस तरह तकनीक का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।'
रश्मिका ने साइबर पुलिस को टैग करते हुए इस पर मदद भी मांगी थी।
जानकारी
है क्या 'डीपफेक'?
'डीपफेक' एक डिजिटल टेक्निक है, जिसके तहत AI का इस्तेमाल करके किसी व्यक्ति की तस्वीर को अन्य की तस्वीर से आसानी से बदला जा सकता है। इस तकनीक से AI का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो बनाए जा सकते हैं, जो देखने में असली लगते हैं।