रश्मि देसाई का छलका दर्द, कहा- बॉलीवुड में टीवी कलाकारों के लिए कोई जगह नहीं
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मि देसाई ने हाल ही में बालीवुड पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने साफ-साफ कहा कि बॉलीवुड की दुनिया से जुड़े कई लोग टीवी कलाकारों को बेइज्जत करते हैं।
रश्मि का मानना है कि छोटे पर्दे के सितारों के साथ बहुत भेदभाव किया जाता है।
उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी। रश्मि ने कई बड़े खुलासे किए।
आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा।
बयान
टीवी सितारों को नहीं मिलता बॉलीवुड में काम- रश्मि
रश्मि यूं तो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं पर असल में उन्हें लोकप्रियता टीवी से ही मिली है। छोटे पर्दे पर बहू का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी है।
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रश्मि ने कहा कि टीवी कलाकारों के साथ भेदभाव किया जाता है, जो उन्हें बहुत बुरा लगता है।
उन्होंने कहा कि जब भी कोई टीवी एक्टर किसी फिल्म में रोल मांगने जाता है तो उसे काम नहीं मिलता है।
दुख
रश्मि ने 'टीवी एक्टर' के टैग पर जताई नाराजगी
रश्मि ने कहा, "फिल्मों में हमेशा नए अभिनेता और अभिनेत्री आते हैं लेकिन जब भी हम किसी फिल्म में काम मांगने जाते हैं तो हमें टीवी एक्टर बोला जाता है।"
उन्होंने कहा, "हमें किसी भी प्लेटफॉर्म पर काम करने का पूरा हक है। हम भी बॉलीवुड सितारों के जितनी ही मेहनत करते हैं।"
रश्मि ने कहा, "मैं भोजपुरी सहित कई फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हूं पर दुख होता है कि हमें टीवी एक्टर ही बोला जाता है।"
मेहनत
रश्मि ने कहा- टीवी कलाकार आज भी जिंदगी में संघर्ष ही कर रहे हैं
रश्मि के मुताबिक टीवी सितारों को सुविधा के अनुसार अच्छे प्रोजक्ट्स की पेशकश नहीं की जाती है।
उन्होंने कहा, "हमें समय के साथ खुद को भी आगे प्रमोट करना पड़ता है लेकिन टीवी कलाकार आज भी अपनी जिंदगी के साथ संघर्ष कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "यह अपमानजनक बात है। हम कलाकार हैं और हमें एक कलाकार की तरह समझना चाहिए, ना कि किसी कैटेगरी में रखना चाहिए।"
दो टूक
हिना ने भी पिछले साल किया था बड़ा खुलासा
पिछले साल हिना खान ने भी इस मुद्दे पर कहा था कि टीवी इंडस्टी की हीरोइन होने के चलते उन्हें काफी भेदभाव का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि कई बड़े प्रोडक्शन बैनर और बड़े डिजाइनर उनके साथ इसलिए काम नहीं करते थे क्योंकि उनका बैकग्राउंड टीवी इंडस्ट्री से है।
हिना ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग टीवी कलाकारों को खास तवज्जो और मौके नहीं देते हैं जबकि कई टीवी सितारे काफी टैलेंटेड होते हैं।
वर्कफ्रंट
'उतरन' से घर-घर में लोकप्रिय हुईं रश्मि
रश्मि ने यूं तो कई धारावाहिकों में काम किया लेकिन 'उतरन' में उनके किरदार तपस्या ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।
'बिग बॉस 13' में भी वह नजर आईं। भले ही इस शो का ताज रश्मि के सिर पर नहीं सजा पर उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
रश्मि आखिरी बार 'बिग बॉस 14' में बतौर दोस्त विकास गुप्ता से मिलने पहुंची थीं। वह जल्द ही निवेदिता बासु की वेब सीरीज 'तंदूर' में अहम भूमिका निभाती दिखेंगी।