बिग बॉस 13: इस सीज़न में इस टेलीविज़न अभिनेत्री को मिलेंगे सबसे ज्यादा पैसे
रियलिटी शो 'बिग बॉस' हमेशा से दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है। 'बिग बॉस 13' को लेकर सारी तैयारियां कर ली गईं हैं। शो को भी शुरू होने में महज तीन दिन ही बचे हैं। इसके पहले बिग बॉस के घर से लेकर कंटेस्टेंट तक की लिस्ट लीक हो चुकी हैं। ऐसे में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मि देसाई इस सीज़न की हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी हैं।
रश्मि को दिए गए 1.2 करोड़ रुपये
कहा जा रहा है कि रश्मि को घर का सदस्य बनाने के लिए बिग बॉस के मेकर्स द्वारा बहुत भारी अमाउंट दिया गया है रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के लिए रश्मि को 1.2 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
शो को लेकर रश्मि बहुत उत्साहित हैं- सोर्स
पिंकविला के सोर्स के मुताबिक, शो में बॉयफ्रेंड अरहान खान के साथ एंट्री लेने के अलावा रश्मि को 1.2 करोड़ की अनुमानित राशि का भुगतान किया जा रहा है। सोर्स ने आगे बताया कि रश्मि की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स का मानना है कि वह शो में मनोरंजन का तड़का लगाएंगी। सोर्स का कहना है कि रश्मि 'बिग बॉस 13' के लिए काफी उत्साहित हैं, खासकर शो के लिए उन्हें मिलने वाली राशि को लेकर।
शो में ही अरहान से रश्मि करेंगी शादी?
बता दें कि इसके पहले खबरें यह भी थीं कि शो में यानी की घर के अंदर ही रश्मि अपने बॉयफ्रेंड अरहान से शादी भी करने वाली हैं। हालांकि, रशमि ने इन खबरों को निराधार बताया है।
इन स्टार्स के भी शो के हिस्सा बनने की चर्चा
बिग बॉस के अन्य कंटेस्टेंट की बात करें तो कहा जा रहा है कि रश्मि के अलावा शो में टेलीविज़न अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी, 'बालिका वधू' फेम सिद्धार्थ शुक्ला, बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडेय भी शो का हिस्सा बनेंगे। शो की दो क्लिप लीक हुई थी, जिसमें देवोलीना और सिद्धार्थ नजर आ रहे थे। इसके अलावा दयानंद शेट्टी, अंकिता लोखंडे, ज़रीन खान, पारस छाबरा और आदित्य नारायण का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
29 सितंबर से शुरू होगा 'बिग बॉस 13'
बता दें कि 'बिग बॉस 13', 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस बार शो में बहुत सारे बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। शो के लिए घर को इस बार म्यूजियम में बदला गया है। सलमान ही सीज़न 13 को भी होस्ट करेंगे। खबरें हैं कि अमीषा पटेल, सलमान के साथ शो को को-होस्ट करेंगी। इस बार 'बिग बॉस' का सेट लोनावला की बजाय मुंबई में लगाया गया है।