
केवी विजयेंद्र की फिल्म 'सीता' में रावण बनेंगे रणवीर सिंह, सीता की भूमिका निभाएंगी करीना
क्या है खबर?
बॉलीवुड में पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्मों के प्रति फैंस की रुचि देखने को मिली है। इस वक्त कई फिल्में पौराणिक कथाओं के आधार पर बनाई जा रही हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि 'बाहुबली' के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद की फिल्म 'सीता' में रणवीर सिंह को रावण के किरदार में देखा जाएगा।
खबरों की मानें तो इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री करीना कपूर को मां सीता के किरदार में देखा जा सकता है।
रिपोर्ट
'बाहुबली' की तर्ज पर बड़े पैमाने पर बनेगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, केवी विजयेंद्र की 'सीता' में रणवीर रावण के किरदार में नजर आएंगे। करीना को फिल्म में सीता के किरदार में देखा जा सकता है।
एक सूत्र ने कहा, "फिल्म 'बाहुबली' की तर्ज पर 'सीता' को बड़े पैमाने पर भव्य स्तर पर बनाने की योजना है। सीता के किरदार के लिए करीना और आलिया भट्ट में से किसी एक को फाइनल किया जाएगा। रावण की भूमिका के लिए रणवीर को अप्रोच किया गया है।"
सूचना
रणबीर और करीना पहली बार शेयर करेंगे स्क्रीन
सूत्र ने बताया कि यदि सबकुछ योजना के हिसाब से होता है तो पहली बार रणबीर और करीना किसी फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
सूत्र ने आगे कहा, "अलौकिक देसाई और केवी विजयेंद्र को लगता है कि करीना सीता के किरदार के लिए परफेक्ट होंगी। मेकर्स का मानना है कि उनकी फिल्म सीता के दृष्टिकोण पर आधारित है, इसलिए यह फिल्म अन्य रामायण पर आधारित फिल्मों से काफी अलग होगी। करीना मेकर्स की पहली पसंद हैं।"
जानकारी
फिल्म के लिए दूसरी पसंद हैं आलिया
खबरों की मानें तो करीना को फिल्म का आइडिया पसंद आया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में उन्हें अन्य रामायण पर आधारित फिल्मों से अधिक स्क्रीन टाइम मिलेगा।
यह पूरी तरह से सीता की जिंदगी पर आधारित फिल्म होगी। फिलहाल करीना की टीम शूटिंग के लिए डेट्स और फीस से संबंधित बातचीत में लगी है।
औपचारिकताएं पूरा होते ही फिल्म की घोषणा की जाएगी। आलिया को फिल्म के लिए दूसरी पसंद माना जा रहा है।
जानकारी
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
हाल में अलौकिक देसाई ने अपनी फिल्म 'सीता- द इनकार्नेशन' का आधिकारिक ऐलान किया था। बाहुबली के लेखक केवी विजयेंद्र इस फिल्म की पटकथा लिखेंगे। यह फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।
सूचना
रामायण पर आधारित बन रही हैं ये फिल्में
अभी रामायण पर आधारित कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। ओम राउत रामायण पर आधारित एक फिल्म 'आदिपुरुष' बना रहे हैं।
इस फिल्म में कृति सेनन सीता के किरदार में नजर आएंगी, जबकि प्रभास को राम के किरदार में देखा जाएगा।
इसके अलावा मधु मंटेना भी रामायण का 3D वर्जन बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को सीता की भूमिका में देखा जाएगा। वहीं, ऋतिक रोशन रावण का किरदार निभाते हुए दिखने वाले हैं।