फिल्म 'द इम्मोर्टल ऑफ अश्वत्थामा' में रणवीर सिंह को लेने की तैयारी, मौके से चूके विक्की
क्या है खबर?
फिल्म 'द इम्मोर्टल ऑफ अश्वत्थामा' का ऐलान हुए लंबा समय बीत चुका है लेकिन शूटिंग तो दूर,अब तक इसके लिए कलाकारों का नाम तक तय नहीं हुआ है।
विक्की कौशल इस फिल्म के हीरो थे, जो इससे जुड़कर फूले नहीं समा रहे थे, लेकिन अब खबर है कि विक्की का इससे पत्ता साफ हो गया है।
फिल्म में उनकी जगह रणवीर सिंह को लेने की बातचीत चल रही है।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
किनारा
विक्की और रॉनी स्क्रूवाला ने काटी कन्नी
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं और यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। फिल्म की घोषणा जनवरी, 2021 में हुई थी, लेकिन बजट की वजह से इसे बीच में ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।
इन 2 सालों में जहां विक्की ने प्रोजेक्ट से कदम पीछे खींच लिए हैं, वहीं निर्माता रॉनी स्क्रूवाला भी इससे पीछे हट गए हैं।
अब आदित्य फिर से अपनी इस फिल्म को पटरी पर लेकर आए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इस फिल्म के जरिए 'उरी' के बाद विक्की दोबारा आदित्य संग काम करने को बेहद उत्साहित थे। उन्होंने इसे घर वापसी जैसा बताया था, वहीं यह विक्की के करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी, लेकिन अब वह इस अद्भुत सफर से बाहर हो गए हैं।
शूटिंग
इस साल अक्टूबर में शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर में करने की योजना है। इसे नए कलाकारों और स्टूडियो के साथ बनाया जाएगा।
आदित्य पिछले कुछ महीनों से अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए रणवीर से लगातार बातचीत कर रहे हैं। अब गुरु द्रोणाचार्य के बेटे अश्वत्थामा का किरदार विक्की की जगह फिल्म में रणवीर निभा सकते हैं।
खबर है कि इस फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियो के बैनर तले किया जाएगा।
हामी
रणवीर ने कर दी फिल्म के लिए हां
रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर ने फिल्म में खासी दिलचस्पी दिखाई है। वह जानते हैं कि यह फिल्म काफी बड़े स्तर पर बन रही है और महाभारत के योद्धा का किरदार रणवीर हाथ से जाने नहीं देना चाहते।
चर्चा है कि रणवीर ने इस फिल्म का हिस्सा बनने के अपनी रजामंदी दे दी है। वह जल्द ही इसे साइन करने वाले हैं।
एक और खास बात है कि फिल्म में रणवीर की जोड़ी सामंथा रुथ प्रभु के साथ बन सकती है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे रणवीर
रणवीर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह सबसे पहले करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे। इसके बाद उनकी अगली फिल्म 'द इम्मोर्टल ऑफ अश्वत्थामा' हाेगी।
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। इसके अलावा वह जान्हवी कपूर के साथ फिल्म 'तेजाब' के रीमेक में नजर आ सकते हैं।
वह रवि तेजा की तेलुगु फिल्म 'क्रैक' के हिंदी रीमेक का हिस्सा भी हैं।