रणवीर सिंह की 'सर्कस' क्रिसमस पर अकेले होगी रिलीज, 'गणपत' और 'मेरी क्रिसमस' टली
क्या है खबर?
त्यौहार के मौके पर फिल्मों का क्लैश सुर्खियों में रहता है। निर्माता अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए त्यौहारों की छुट्टियां भुनाना चाहते हैं।
क्रिसमस के मौके पर इस साल रणवीर सिंह की 'सर्कस', कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' और टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' रिलीज होने वाली थीं।
अब खबर आई है कि क्लैश से बचने के लिए 'गणपत' और 'मेरी क्रिसमस' को टाल दिया गया है। इससे साफ है कि क्रिसमस के मौके पर 'सर्कस' अकेले रिलीज होगी।
सर्कस
बिना किसी क्लैश के रिलीज होगी 'सर्कस'
पीपिंगमून की खबर के अनुसार 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्में 'मेरी क्रिसमस' और 'गणपत' की रिलीज टाली जा रही है। हालांकि, इस बारे में अभी निर्माताओं ने कोई घोषणा नहीं की है।
अब 23 दिसंबर को रणवीर की 'सर्कस' बिना किसी क्लैश के रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। फिल्म में पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी।
'सर्कस' विलियम शेक्सपियर के नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' का रूपांतरण है।
मेरी क्रिसमस
थ्रिलर फिल्म है राम राघवन की 'मेरी क्रिसमस'
कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इसकी कहानी एक शॉर्ट फिल्म से प्रेरित है जो पुणे शहर के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं। रमेश तौरानी और संजय राउतरे इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इस फिल्म में कैटरीना के साथ साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति नजर आएंगे।
IMDb के अनुसार फिल्म में संजय कपूर और वरिष्ठ अभिनेत्री प्रतिमा काजमी भी नजर आएंगी।
गणपत
'गणपत' में होगा अमिताभ बच्चन का कैमियो
टाइगर की 'गणपत' की रिलीज भी 23 दिसंबर से आगे कर दी गई है। यह एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें टाइगर जबरदस्त ऐक्शन करते दिखेंगे।
'गणपत' के लिए टाइगर ने बॉक्सिंग सीखी है। फिल्म में टाइगर मुंबई के एक मुक्केबाज की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म पिता और बेटे की कहानी की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
चर्चा है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी कैमियो है। फिल्म में जैकी श्रॉफी भी छोटी सी भूमिका में नजर आएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म 'गणपत' दो भागों में बनेगी। फिल्म का नाम 'गणपत' इसलिए रखा गया है क्योंकि बॉक्सर बने टाइगर फिल्म में गणपति के भक्त बताए गए हैं। यह फिल्म दर्शकों को 2090 की दुनिया की सैर कराएगी।
क्लैश
इस साल त्यौहारों पर ये फिल्में भी टकराईं
इस साल रक्षाबंधन के मौके पर अक्षय कुमार और आमिर खान पर्दे पर भिड़े थे। 11 अगस्त को आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय की फिल्म 'रक्षा बंधन' रिलीज हुई थीं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में कमाल नहीं दिखा पाईं।
इसके बाद दिवाली के मौके पर अक्षय की 'राम सेतु' और अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' पर्दे पर टकराईं। कमाई के मामले में 'राम सेतु' 'थैंक गॉड' से आगे नजर आ रही है।