Page Loader
बॉक्स ऑफिस: रणवीर सिंह की 'सर्कस' के लिए लागत निकाल पाना मुश्किल, सिनेमाघरों में हुई फ्लॉप
'सर्कस' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (तस्वीर: इंस्टाग्राम @itsrohitshetty)

बॉक्स ऑफिस: रणवीर सिंह की 'सर्कस' के लिए लागत निकाल पाना मुश्किल, सिनेमाघरों में हुई फ्लॉप

Dec 29, 2022
11:23 am

क्या है खबर?

23 दिसंबर, 2022 को रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करती नहीं दिखा सकी। 60 के दौर में ले जाने वाली यह फिल्म बड़े-बड़े सितारों की अदाकारी से सजी है, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म दर्शकों को खींचने में नाकामयाब रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सर्कस' ने अपनी रिलीज के छठे दिन सिर्फ 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में फिल्म की दुनियाभर में कुल कमाई लगभग 40 करोड़ रुपये हुई है।

क्लेकशन

फ्लॉप होने की कगार पर 'सर्कस'

बता दें, ओपनिंग डे से ही 'सर्कस' दर्शकों के लिए तरस रही है। कहने की जरूरत नहीं है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। रिपोर्ट की मानें तो 'सर्कस' इस साल बड़े बजट की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'सर्कस' के लिए लागत निकाल पाना भी मुश्किल है। फिल्म 50 करोड़ की कमाई करने के लिए भी संघर्ष कर रही है।