रणवीर सिंह अभिनीत 'अन्नियन' पर बढ़ा विवाद, हाईकोर्ट जाने को तैयार निर्माता
जब से रणवीर सिंह अभिनीत तमिल फिल्म 'अन्नियन' के हिंदी रीमेक की घोषणा हुई है, यह विवादों के घेरे में है। फिल्ममेकर शंकर ने हिंदी रीमेक की जोर-शोर से घोषणा की थी, लेकिन यह विवादों में आ गई, जब 'अन्नियन' के प्रोड्यूसर वी रविचंद्रन ने नाराजगी जताते हुए उन्हें लेटर भेजा कि कहानी के राइट्स उनके पास हैं तो शंकर ये रीमेक कैसे बना सकते हैं? अब रविचंद्रन, शंकर के खिलाफ हाईकोर्ट जा रहे हैं। आइए पूरा मामला जानते हैं।
रविचंद्रन ने कहा- फिल्म पर सिर्फ मेरा अधिकार है
रविचंद्रन पहले ही शंकर के खिलाफ साउथ इंडियन फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (SIFCC) में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि कमेटी इस मामले में उनका समर्थन कर रही है। ईटाइम्स से रविचंद्रन ने कहा, "मैं शंकर और जयंतीलाल गडा के खिलाफ कोर्ट जा रहा हूं। वे मेरी सहमति के बिना फिल्म नहीं बना सकते, क्योंकि मेरे पास फिल्म का कॉपीराइट है। किसी दूसरे व्यक्ति का इस पर कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि मैं फिल्म का लेखक हूं।"
रविचंद्रन की शिकायत के जवाब में क्या बोले शंकर?
निर्देशक शंकर ने कहा कि 'अन्नियन' उनकी कहानी है और यह सभी जानते हैं। रविचंद्रन ने कहा, "वह कुछ भी कह सकते हैं और दावा कर सकते हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि 'अन्नियन' मेरी फिल्म है और मैंने फिल्म का निर्देशन करने के लिए उन्हें काम पर रखा था।" रविचंद्रन मद्रास हाईकोर्ट में एक अर्जी दायर करेंगे। उन्होंने कहा, "SIFCC ने मुझे थोड़ा और इंतजार करने के लिए कहा, क्योंकि उन्होंने मुंबई में फिल्म एसोसिएशन से बात की है।"
फिल्म के हिंदी रीमेक की घोषणा से हैरान थे रविचंद्रन
'अन्नियन' के हिंदी रीमेक की घोषणा होने के बाद रविचंद्रन ने कहा था, "मेरी जानकारी के बिना फिल्म के रीमेक की घोषणा कर दी गई। फिल्म 'बॉयज' के बाद मैंने शंकर को 'अन्नियन' जैसी बेहतरीन फिल्म का निर्देशन करने का मौका दिया। मेरी बदौलत उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पकड़ फिर मजबूत की। मैं हैरान हूं कि वह ऐसा कर कैसे सकते हैं।" शंकर और जयंतीलाल गडा ने इस साल अप्रैल में 'अन्नियन' के हिंदी रीमेक का ऐलान किया था।
2005 में रिलीज हुई थी फिल्म 'अन्नियन'
मनोवैज्ञानिक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अन्नियन' 2005 में रिलीज हुई थी। इसे दक्षिण भारत की चार भाषाओं में रिलीज किया गया था। 2006 में इसे हिंदी में डब कर 'अपरिचित' नाम से दर्शकों के बीच लाया गया था। इसमें साउथ के अभिनेता विक्रम ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में वह वकील बने थे। फिल्म एक ऐसे किरदार पर आधारित थी, जो कई पहचान वाली मनोवैज्ञानिक बीमारी (मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर) से ग्रसित था। 'अन्नियन' कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है।