
रणवीर सिंह अभिनीत 'अन्नियन' पर विवाद, निर्माता ने निर्देशक शंकर को भेजा नोटिस
क्या है खबर?
बीते दिन यह खबर पुख्ता हुई थी कि रणवीर सिंह निर्देशक शंकर के साथ ब्लाकबस्टर तमिल फिल्म 'अन्नियन' के हिंदी रीमेक में काम करने जा रहे हैं।
अब आधिकारिक घोषणा होने के महज एक दिन बाद फिल्म विवादों से घिर गई है। तमिल फिल्म के प्रोड्यूसर रविचंद्रन ने आरोप लगाया है कि उनसे पूछे बगैर इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने की घोषणा की गई। उन्होंने इस बाबत निर्देशक शंकर को नोटिस भेजा है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
शिकायत
निर्माता रविचंद्रन के पास हैं तमिल फिल्म के राइट्स
रविचंद्रन ने अपने नोटिस में लिखा, 'मैं सकते में हूं कि आप 'अन्नियन' के हिंदी रीमेक का निर्देशन करने जा रहे हैं। आप इस बात से बहुत अच्छी तरह वाकिफ हैं कि मैं असल फिल्म का निर्माता हूं।'
उन्होंने लिखा, 'मैंने फिल्म की कहानी के राइट्स राइटर सुजाता से खरीदे थे और इसके लिए रकम अदा की थी। इससे संबंधित दस्तावेज भी मेरे पास मौजूद हैं। मेरी फिल्म की कहानी का मेरी इजाजत के बिना इस्तेमाल करना गैरकानूनी है।'
खुलासा
मेरी ही बदौलत आपको 'अन्नियन' का निर्देशन करने का मौका मिला- रविचंद्रन
रविचंद्रन ने लिखा, 'आपकी फिल्म 'बॉयज' के बाद मैंने आपको 'अन्नियन' जैसी बेहतरीन फिल्म का निर्देशन करने का मौका दिया। मेरी बदौलत आपने फिर से इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत की।'
उन्होंने लिखा, 'आप यह भूल गए और बिना मुझे बताए फिल्म के हिंदी रीमेक का ऐलान कर दिया। मैं हैरान हूं कि आप इस तरह की हरकत कर कैसे सकते हैं।'
रविचंद्रन ने शंकर को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
घोषणा
फिल्म का ऐलान करते हुए क्या बोले थे शंकर?
शंकर ने फिल्म की घोषणा करते हुए कहा था, "मैं 'अन्नियन' को पैन-इंडिया दर्शकों के लिए बनाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह पॉवरफुल कहानी सभी के दिलों को छूने में कामयाब रहेगी।"
शंकर ने आगे कहा, "अन्नियन' के हिंदी रीमेक के लिए एक शानदार अभिनेता की जरूरत थी और वो जादू मैंने रणवीर सिंह में देखा। वह अपनी शानदार परफॉमेंस से इस किरदार में जान डाल सकते हैं।"
जानकारी
2005 में रिलीज हुई थी फिल्म 'अन्नियन'
मनोवैज्ञानिक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अन्नियन' 2005 में रिलीज हुई थी। इसे दक्षिण भारत की चार भाषाओं में रिलीज किया गया था। 2006 में इसे हिंदी में डब कर 'अपरिचित' नाम से दर्शकों के बीच लाया गया था।
इसमें साउथ के अभिनेता विक्रम ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में वह वकील बने थे।
फिल्म एक ऐसे किरदार पर आधारित थी जो कई पहचान वाली मनोवैज्ञानिक बीमारी (मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर) से ग्रसित था। 'अन्नियन' कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है।