बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला फिल्म '83' का जादू, अब OTT पर लाने की तैयारी
क्या है खबर?
रणवीर सिंह की फिल्म '83' को लेकर खूब हो-हल्ला मचा हुआ था। कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन हुआ इसके उलट ही। फिल्म टिकट खिड़की पर कामयाब नहीं हुई है।
रणवीर की यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही। खैर, अब जो दर्शक इसे सिनेमाघर में नहीं देख पाए, वे इस फिल्म को OTT पर देख पाएंगे।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
तैयारी
कमाई देख फिल्म को OTT पर रिलीज करने की प्लानिंग
लंबे इंतजार के बाद फिल्म '83' रिलीज हुई थी, लेकिन ओमिक्रॉन के आने से सबकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। अच्छी कहानी और अच्छे सितारे होने के बावजूद फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई।
अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने करीब 15 करोड़ रुपये कमाए, जो 'सूर्यवंशी' और 'पुष्पा' के मुकाबले बेहद कम थे, इसलिए अब मेकर्स फिल्म को OTT पर रिलीज करने की सोच रहे हैं। वे इसकी डिजिटल रिलीज से नुकसान की भरपाई करने की तैयारी में हैं।
मलाल
फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने भी जताया अफसोस
निर्देशक कबीर खान ने स्वीकार कर लिया है कि '83' की कमाई निराशाजनक है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "यह फिल्म 18 महीने पहले बनकर तैयार थी। हम चाहते थे कि लोग इसे बड़े पर्दे पर देखें, क्योंकि इसे इसी तरह बनाया गया था।"
उन्होंने कहा, "हमने इसे सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने ऐसा होने नहीं दिया। रिलीज के चौथे दिन बाद से ही दिल्ली में थिएटर बंद हो गए।"
खुलासा
OTT पर फिल्म रिलीज करने के बारे में क्या बोले कबीर?
कबीर ने बताया, "हमें नहीं पता था कि कोरोना के कारण इतनी जल्दी सिनेमाघर बंद कर दिए जाएंगे। अगर और पाबंदियां लगाई गईं तो हम फिल्म जल्द ही OTT पर रिलीज करेंगे।"
उन्होंने यह भी बताया कि कपिल देव ने उन्हें दिलासा देते हुए कहा था, "जब हमने 1983 वर्ल्ड कप जीता तो हमें भी पैसे नहीं मिले थे। हमें सम्मान मिला। आपने यह फिल्म सम्मान के लिए बनाई है और वो आपको मिल रहा है, उस पर ध्यान लगाओ।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कबीर खान एक बेहतरीन निर्देशक, स्क्रीनराइटर और सिनेमेटोग्राफर हैं। 'काबुल एक्सप्रेस' से फीचर फिल्मों में अपने निर्देशन की शुरुआत करने के बाद उन्होंने 'एक था टाइगर', 'बजरंगी भाईजान', 'फैंटम' और 'ट्यूबलाइट' जैसी फिल्में निर्देशित कीं। '83' की कहानी भी कबीर ने खुद ही लिखी है।
कलेक्शन
'पुष्पा' की वजह से भी प्रभावित हुई '83' की कमाई
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' की लोकप्रियता के चलते भी '83' कमाई नहीं कर पाई। कोरोना काल में 'पुष्पा' सिनेमाघरों में धड़ाधड़ कलेक्शन कर रही है, वहीं '83' को कमाई के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
'83' के मुकाबले दर्शक 'पुष्पा' देखने के लिए ज्यादा उत्सुक दिख दे रहे हैं।
'पुष्पा' जहां भारत में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं '83' अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।