Page Loader
'83' का नया पोस्टर आया सामने, कपिल देव के अंदाज में रणवीर ने उठाई ट्रॉफी

'83' का नया पोस्टर आया सामने, कपिल देव के अंदाज में रणवीर ने उठाई ट्रॉफी

Mar 07, 2020
04:47 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अब तक जिस भी फिल्म में नजर आए हैं वह अपने किरदार से दर्शकों को हैरान कर देते हैं। पिछले कुछ समय वह अपनी आगामी फिल्म '83' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर इस फिल्म के सेट से उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें रणवीर एकदम कपिल देव जैसे लग रहे हैं।

जानकारी

जारी हुआ फिल्म का नया पोस्टर

हाल ही में रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में रणवीर को जीत हासिल करने के बाद पू्र्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव के अंदाज में ट्रॉफी उठाते हुए देखा जा सकता है।

लुक

कपिल देव के हूबहू लग रहे हैं रणवीर सिंह

इस पोस्टर में रणवीर ने बिल्कुल वैसी ही नीली जैकेट और सफेद स्वेटर पहना हुआ है जैसा 1983 में जीत के बाद ट्रॉफी लेते समय कपिल देव ने पहना था। उनके चेहरे पर भी बिल्कुल वही जोश और खुशी दिख रही है जो उस समय सफलता हासिल करने के बाद कपिल देव के चेहरे पर नजर आई थी। उन्हें इस लुक में देखकर ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर यंग कपिल देव हमारे सामने खड़े हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

वर्ल्डकप हासिल करने की बाद खुशी मनाते रणवीर सिंह

संघर्ष

कपिल जैसा दिखने के लिए रणवीर की कड़ी मेहनत

फिल्म '83' की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पहली बार विश्व कप जीतने की कहानी पर आधारित है। फिल्म में रणवीर को पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। इस फिल्म में अपनी भूमिका के साथ इंसाफ करने के लिए रणवीर ने अपने लुक से लेकर अपनी चाल-ढाल और बात करने के तरीके को भी कपिल जैसा ही दिखाने की कोशिश की है, जिसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी है।

जानकारी

जब पहली बार भारत ने जीता क्रिकेट विश्व कप

गौरतलब है कि 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत ने पहली बार खिताब अपने नाम किया था। कपिल की यह फोटो भी उसी समय की है जब भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की मशहूर लॉबी से पहली बार ट्रॉफी उठाई थी।

रिलीज

अप्रैल में रिलीज होगी '83'

'83' के इससे पहले भी कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह की '83' इस साल की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म साबित होने वाली है। फिल्म में रणवीर की असल जिंदगी की हमसफर दीपिका पादुकोण को फिल्म में भी कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

वर्क फ्रंट

'83' के अलावा इन फिल्मों में भी दिखेंगे रणवीर सिंह

रणवीर सिंह के पास इस समय कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। फिल्म '83' के अलावा उन्हें करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में देखा जाने वाला है। यह फिल्म अगले साल के अंत में यानी 24 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसके अलावा रणवीर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में दिखाई देंगे। हालांकि, इस फिल्म में वह सिर्फ कैमियो करते दिखेंगे। यह फिल्म इसी साल 27 मार्च को रिलीज होगी।