'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज आगे खिसकी, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
क्या है खबर?
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मौजूदा वक्त में अपनी आगामी रोमांटिक फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं।
अब फिल्म की रिलीज आगे खिसक गई है। यह फिल्म इसी साल 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
निर्माताओं ने गुरुवार को इस खबर की पुष्टि की।
पहले 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 अप्रैल को दर्शकों के बीच आने वाली थी और इससे पहले इसकी रिलीज डेट 10 फरवरी तय की गई थी।
आलिया
करण करेंगे पांच साल बाद निर्देशन में वापसी
करण जौहर खुद इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म से करण पांच साल बाद निर्देशन में वापसी करेंगे।
उन्होंने लिखा, 'वह कहते हैं 'सबर का फल मीठा होता है' इसलिए इस विशेष कहानी की मिठास बढ़ाने के लिए हम बहुत प्यार के साथ आ रहे हैं! रॉकी और रानी के परिवार हो रहे हैं तैयार, और अब देखिए ये प्यार की अनोखी कहानी।'
फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।