अमिताभ बच्चन की 'शंहशाह' का बनेगा रीमेक, फिल्म में रणवीर सिंह आएंगे नजर!
क्या है खबर?
बॉलीवुड में इन दिनों रीमिक्स का चलन काफी बढ़ गया है। इस लिस्ट में अब महानायक अमिताभ बच्चन की 'शंहशाह' को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।
दर्शकों में इस फिल्म से जुड़ी कई यादें आज भी वैसी ही ताजा हैं। फिल्म में बिग बी की एक्टिंग देख सिनेमाघरों में बैठे लोग सीटियां और तालियां बजाने को मजबूर हो गए थे।
अब खबर आई है कि एक बार फिर से पर्दे पर 'शंहशाह' की गूंज सुनाई देने वाली है।
पुष्टिकरण
टिनू आनंद ने की फिल्म के रीमेक की पुष्टि
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक फिल्मकार टिनू आनंद का कहना है, "मैं 'शंहशाह' का रीमेक बनाऊंगा, लेकिन पहले ये कोरोना वायरस का कहर पूरी तरह से खत्म हो जाए। ये फिल्म मेरे दिमाग में जरूर है। हालांकि, मैं अभी ये नहीं कह सकता कि इस पर कब से काम शुरु करूंगा और यह कब तक रिलीज हो पाएगी।"
इस खबर के सामने आते ही इसकी स्टार कास्ट को लेकर भी चर्चा शुरु हो गई है।
स्टार कास्ट
सामने आया रणवीर सिंह का नाम
फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि, इसके लिए रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा है।
खबरों के अनुसार लॉकडाउन के बाद टिनू फिल्म के सिलसिले में रणवीर के साथ एक मीटिंग कर सकते हैं।
टिनू का कहना है कि इस फिल्म के रीमेक राइट्स खरीदने के लिए कई लोग उनके पास आ चुके हैं। बाद में उन्होंने खुद इसे बनाने के बारे में सोचा।
आइकॉनिक
आज भी लोग दोहराते हैं अमिताभ बच्चन का डायलॉग
12 फरवरी, 1988 को रिलीज हुई 'शंहशाह' में मुख्य किरदार में दिखे अमिताभ बच्चन का डायलॉग 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं' आज भी सबकी जुबान पर है।
इसमें वह एक पुलिस ऑफिसर और शंहशाह के रूप में दोहरी जिंदगी जीते दिखे थे।
फिल्म में मीनाक्षी शेशाद्री, प्रेम चोपड़ा, कादर खान, अमरीश पूरी और प्राण जैसे सितारों को भी अहम किरदारों में देखा गया था।
इस फिल्म ने उस जमाने में छह करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
मस्ती
लॉकडाउन में पत्नी दीपिका पादुकोण को साथ वक्त बिता रहे हैं रणवीर
गौरतलब है कि रणवीर सिंह इन दिनों लॉकडाउन के कारण अपने घर में ही पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ बंद हैं। दोनों इस समय साथ में भरपूर मस्ती कर रहे हैं।
इसका सबूत है कि दोनों ही सितारे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार एक दूसरे की टांग खीचते हुए कोई न कोई ऐसा पोस्ट कर रहे हैं जिससे उनके चाहने वालों के चेहरों पर भी मुस्कान आ जाती है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
दीपिका के साथ रणवीर ने शेयर किया पोस्ट
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं रणवीर
गौरतलब है कि रणवीर सिंह पिछले काफी समय अपनी आगामी फिल्म '83' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
लॉकडाउन के कारण उनकी इस फिल्म की भी रिलीज डेट टाल दी गई है।
इसके अलावा वह 'जयेशभाई जोरदार' और करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी दिखाई देंगे।
वहीं दूसरी ओर उन्हें रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में भी एक छोटी सी भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। इसमें अक्षय कुमार मुख्य किरदार में नजर आएंगे।