'डॉन 3' में रणवीर सिंह ने ली शाहरुख की जगह, प्रमोशनल वीडियो भी कर लिया शूट
पिछले दिनों जैसे ही खबर आई कि 'डॉन' की तीसरी किस्त 'डॉन 3' बनने जा रही है, शाहरुख खान के प्रशंसक फूले नहीं समाए। सोशल मीडिया पर फैंस इसे लेकर उत्साह जाहिर करने लगे। हालांकि, प्रशंसकों की खुशी परवान चढ़ती कि इससे पहले ही खबर आई कि फिल्म से शाहरुख बाहर हो गए हैं और उनकी जगह कोई दूसरे अभिनेता की तलाश चल रही है। अब खबर आ रही है कि इसमें उनकी जगह रणवीर सिंह ने ले ली है।
रणवीर के नाम पर लग चुकी है मोहर
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर का नाम 'डॉन 3' के लिए तय हो चुका है। अब जल्द ही निर्माता एक अनाउसमेंट वीडियो के जरिए इस खबर की पुष्टि करने वाले हैं। रणवीर यह फिल्म साइन कर चुके हैं और उन्होंने इसके लिए प्रमोशनल वीडियो भी शूट कर लिया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शाहरुख को यह जानकारी दे दी गई है कि 'डॉन' फ्रैंचाइजी के नए डॉन रणवीर होंगे। रणवीर इससे जुड़कर बेहद खुश हैं।
एक्सेल एंटरटेनमेंट के पसंदीदा कलाकार हैं रणवीर
शाहरुख के जाने के बाद से ही निर्माता एक ऐसे अभिनेता की तलाश में थे, जो डॉन की विरासत को आगे ले जा सके। फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी एंटरटेनमेंट पर है। इस प्रोडक्शन हाउस के साथ रणवीर 'दिल धड़कने दो' और 'गली बॉय' जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। रणवीर एक्सेल एंटरटेनमेंट के पसंदीदा कलाकार रहे हैं। यही वजह है कि रणवीर ने भी फिल्म के लिए हामी भरने में देर नहीं की।
शाहरुख ने क्यों किया फिल्म से किनारा?
कहा जा रहा है कि फिल्म को लेकर हाल में भी कई बार बातचीत हुई, लेकिन नतीजा यही निकलकर आया है कि शाहरुख अब फिर से डॉन बनने के लिए इच्छुक नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शाहरुख कुछ कमर्शियल फिल्में करना चाहते हैं, जो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएं। 'डॉन 3' उस खांचे में फिट नहीं बैठती है, जिस तरह का सिनेमा शाहरुख अब आने वाले कुछ सालों में करना चाहते हैं।
2006 में आई थी 'डॉन' की पहली किस्त
'डॉन' फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म 2006 में आई थी। इसमें शाहरुख के साथ प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन रामपाल और ईशा कोप्पिकर जैसे कई कलाकार नजर आए थे। 38 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। दूसरी तरफ 'डॉन 2' 2011 में आई। 76 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 203 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। फरहान ही दोनों फिल्मों के निर्देशक और सह-निर्माता थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
फरहान इस वक्त अपनी महिला केंद्रित फिल्म 'जी ले जरा' में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट की तिकड़ी नजर आएगी। नवंबर से इस फिल्म पर काम शुरू होगा, वहीं 2024 में यह फिल्म रिलीज हो सकती है।