Page Loader
रणवीर सिंह के जन्मदिन पर फैन्स ने स्कूल में बांटे कम्प्यूटर, हर साल करते हैं मदद

रणवीर सिंह के जन्मदिन पर फैन्स ने स्कूल में बांटे कम्प्यूटर, हर साल करते हैं मदद

Jul 06, 2020
03:04 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं। सोशल मीडिया पर रणवीर के नाम से कई फैन क्लब चल रहे हैं। उनके चाहने वालों के लिए यह दिन किसी उत्सव से कम नहीं होता। रणवीर का एक ऐसा फैन क्लब है जो उनके जन्मदिन के मौके पर शिक्षा से वंचित बच्चों को पढ़ाने वाले एक स्कूल को कम्प्यूटर दान कर रहा है।

नेक काम

2015 से काम करता आ रहा है रणवीर का फैन क्लब

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार यह फैन क्लब 2015 से काम करता आ रहा है। इस क्लब के सभी सदस्य सिर्फ रणवीर के लिए वॉलंटरी के तौर पर यहां काम करते हैं। ये लोग हर साल रणवीर के जन्मदिन पर ऐसा ही कोई अनोखा कार्य करते हैं। कहा जा रहा है कि इन्होंने हाल ही में 'रणवीर ग्राम प्रोग्राम' से एक कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत वह इंदौर के पास स्थित एक गांव में कम्प्यूटर दान करेंगे।

योजना

कम्प्यूटर के अलावा इनडोर गेम्स की भी योजना

रणवीर के एक फैन अथर्व खेंडेकर ने बताया, "रणवीर का फैन क्लब शिक्षा से वंचित बच्चों की मदद करता है। इस बार हम उन ग्रामीण बच्चों की मदद कर रहे हैं जो हाई क्लास पढ़ाई एफोर्ड नहीं कर सकते।" उन्होंने आगे कहा, "बहुत से लोगों के लिए बेसिक शिक्षा हासिल करना भी एक सपना है। रणवीर के फैन क्लब का प्राउड मेंबर होने के नाते हम इन्हें कम्प्यूर और कुछ इनडोर गेम्स उपलब्ध करवाने की योजना कर रहे हैं।"

खर्च

इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में किए जाएंगे 30,000 रुपये खर्च

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सिकंदरी गांव में स्थित एक पांचवी तक शिक्षा देने वाले स्कूल को यह कम्प्यूटर उपलब्ध करवाए जाएंगे। अथर्व ने आगे कहा, "इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में उन्होंने 30,000 रुपये का खर्च किया है। इसमें से 15,000 रुपये के दो बेसिक कम्प्यूटर्स, 10,000 रुपये स्कूल की दीवारों पर रंग कराने के लिए और 5,000 रुपये बच्चों को इनडोर गेम्स दिलाने में खर्च किए जा रहे हैं।"

जानकारी

पिछले साल किया था ये नेक काम

गौरतलब है कि रणवीर सिंह के इस फैन क्लब ने पिछले साल अकोली नाम के एक छोटे से गांव में रोशनी की व्यवस्था करवाई थी। इस गांव के लोग सालों से केरोसिन लैम्प का इस्तेमाल करते आ रहे थे और बिजली का खर्च उठाने में असमर्थ हैं। ऐसे में इस फैन क्लब ने गांव में पांच सोलर स्ट्रीट लाइट्स और सभी के घरों में एक हाउस लाइट का भी प्रबंध करवाया है।