रणवीर सिंह की 'सर्कस' रिलीज के दिन हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
अभिनेता रणवीर सिंह की कॉमेडी फिल्म 'सर्कस' आज आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। फिल्म की रिलीज के साथ ही मेकर्स के लिए एक मुसीबत आ खड़ी हुई है। रोहित की यह फिल्म विभिन्न प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन लीक हो गई है और HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसका नुकसान मेकर्स को उठाना पड़ सकता है, क्योंकि अधिकांश लोग इसे मुफ्त में डाउनलोड करके देख सकते हैं।
फिल्म का फुल HD प्रिंट कई साइटों पर हुआ लीक
रिपोर्ट के अनुसार, 'सर्कस' का फुल HD प्रिंट कई पायरेटेड साइटों पर लीक हो गया है। यह फिल्म तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, मूवीरुल्ज और टेलीग्राम जैसी साइटों पर उपलब्ध है। भारत में पायरेसी अपराध की श्रेणी में आता है, फिर भी इसका तोड़ नहीं निकाला जा सका है। पायरेसी करने वाली साइटों पर कार्रवाई होती आई है। हालांकि, प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी वे हर बार एक नए प्रॉक्सी सर्वर के साथ लौट आती हैं।