रणवीर सिंह ने खरीदी करोड़ों रुपये की नई कार, देखें वायरल तस्वीरें
स्क्रीन पर अपने अभिनय से सबका दिल जीत लेने वाले रणवीर सिंह असल जिंदगी में भी काफी शौकीन हैं। 'पद्मावत' के खिलजी ब्रॉन्डेड कपड़ों से लेकर मंहगी कार तक के शौकीन हैं। ऐसे में हाल ही में रणवीर ने अपनी कारों की लिस्ट में एक और मंहगी कार शामिल कर ली है। दरअसल, रणवीर ने एक नई कार खरीदी है जिसकी कीमत करोड़ों में हैै। इस कार के साथ रणवीर को मुंबई की सड़कों पर भी देखा गया।
मुंबई की सड़कों पर रणवीर ने लिया ड्राइव का मजा
रणवीर ने लग्जरी स्पोर्ट्स कार लेम्बोर्गिनी यूरस (Lamborghini Urus) खरीदी है। यह कार लाल रंग की है। इसकी कीमत तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। रणवीर काफी खुश मूड में दिख रहे थे। रणवीर ने अपनी कार पर अभी पर्मानेंट नंबर प्लेट नहीं लगाई है। मुंबई की सड़कों पर कार ड्राइव का मजा लेते हुए रणवीर ने काले रंग की हैट भी लगा रखी थी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह दुनिया की पहली सुपर स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल है।
रणवीर की कार की वायरल तस्वीरें
ये हैं कार के स्पेसिफिकेशन
कार के स्पेशिफिकेशन के बारे में बात करें तो लेम्बोर्गिनी यूरस का इंजन 478k की पावर का है जो 6,800 rpm और 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है। लेम्बोर्गिनी यूरस में छह ड्राइविंग मोड हैं।
रणवीर के पास हैं ये कारें
रणवीर की कारों की लिस्ट की बात करें तो अभिनेता के पास एस्टन मार्टिन रैपिड एस है। इस कार की कीमत 3.30 करोड़ रुपये है। रणवीर के पास लैंड रॉवर रेंज रॉवर वॉग भी है जिसकी कीमत 1.6 करोड़ रुपये है। रणवीर के पास जगुआर एक्सजेएल भी है जिसकी कीमत 99 लाख रुपये है। इसके अलावा रणवीर की कारों की लिस्ट में मर्सडीज बेंज जीएलएस 350 डी, मर्सडीज बेंज जी क्लास, ऑडी क्यू 5 और मारुति सियाज भी शामिल हैं।
फिर से साथ काम करेंगे रणवीर-भंसाली
वहीं, इसके पहले रणवीर, संजय लीला भंसाली के घर पर गुरुवार को स्पॉट हुए थे। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद एक बार फिर रणवीर-भंसाली को जोड़ी साथ काम करती नजर आ सकती है। हालांकि, प्रोजेक्ट को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मालूम हो कि रणवीर और भंसाली, 'गोलियों की रासलीला: राम लीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में साथ काम कर चुके हैं।
रणवीर की 'गली बॉय' ऑस्कर में लेगी एंट्री
वहीं, रणवीर की आखिरी रिलीज़ 'गली बॉय' थी। 'गली बॉय', भारत की तरफ से ऑस्कर में एंट्री लेने वाली है। फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट भी थीं। इसे ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था।
अगले साल रिलीज़ होगी '83'
वहीं, रणवीर की आने वाली फिल्म की बात करें तो वह '83' में नज़र आएंगे। इसमें रणवीर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के किरदार में हैं। इसके लुक पोस्टर में रणवीर हूबहू कपिल की तरह दिख रहे थे। इसकी कहानी 1983 के दौरेे की है, जब क्रिकेट में भारत ने अपना पहला विश्व कप जीता था। इसमें रणवीर की पत्नी का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं। फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी।