रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा साउथ में सिक्का जमाने को तैयार, निर्देशकों से चल रही बातचीत
क्या है खबर?
बीते कुछ सालों में दक्षिण भारतीय सिनेमा का डंका दुनियाभर में बजा है। साउथ सिनेमा की फिल्मों ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं तो इनके सितारों को भी खूब लोकप्रियता मिल रही है।
यही वजह है कि अब बॉलीवुड सितारे भी साउथ में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और कई शानदार फिल्मों का हिस्सा बने हैं।
इसी कड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणवीर सिंह भी साउथ की फिल्मों का रुख करने को तैयार हैं और निर्देशकों से बातचीत कर रहे हैं।
बायोपिक
बिरसा मुंडा की बायोपिक में नजर आ सकते हैं रणवीर
पीपिंगमून के अनुसार, रणवीर 'कबाली' और 'काला' जैसे फिल्मों में रजनीकांत के साथ काम कर चुके तमिल निर्देशक पा रंजीत के साथ एक एक्शन प्रोजेक्ट पर चर्चा कर रहे हैं।
पिछले कई महीनों से निर्देशक और रणवीर के बीच फिल्म को लेकर बातचीत चल रही हैं और अभिनेता ने इसमें रुचि दिखाई है। रंजीत 2 साल से इस पर काम कर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि यह फिल्म आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित होगी।
इंतजार
अभी रणवीर ने नहीं भरी हामी
रंजीत की योजना बिना शीर्षक वाली इस फिल्म को साल के अंत तक शुरू करने की है, लेकिन अभी रणवीर ने इस पर अपनी सहमति नहीं दी है। ऐसे में निर्देशक को अभिनेता की ओर से हरी झंडी का इंतजार है।
अगर रणवीर इस फिल्म का हिस्सा बनते हैं तो यह कबीर खान की फिल्म '83' के बाद उनकी दूसरी बायोपिक होगी। '83' में अभिनेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आए थे।
बातचीत
2 निर्देशकों के संपर्क में सिद्धार्थ
सिद्धार्थ 2 दक्षिण भारतीय निर्देशकों के साथ बातचीत कर रहे हैं।
अभिनेता जंगली पिक्चर्स के लिए 'दृश्यम' के निर्देशक रहे जीतू जोसेफ के साथ एक थ्रिलर फिल्म को लेकर बात कर रहे हैं तो BR फिल्म्स के साथ एक्शन-थ्रिलर की भी चर्चा भी जोरों पर है।
कहा जा रहा है कि BR फिल्म्स की एक्शन-थ्रिलर की कमान दक्षिण के निर्देशक को सौंपी जाएगी, लेकिन अभी उनका नाम समाने नहीं आया है।
फिलहाल निर्देशकों को अभिनेता के जवाब का इंतजार है।
आगामी फिल्में
रणवीर और सिद्धार्थ की आने वाली फिल्में
रणवीर, आदित्य धर की एक्शन थ्रिलर फि्ल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं, जिसका निर्माण मई 2024 में शुरू होने वाला है। रणवीर के पास 'डॉन 3' और 'शक्तिमान' भी है, वहीं फिल्म 'सिंघम अगेन' 15 अगस्त को रिलीज होगी।
सिद्धार्थ की फिल्म 'योद्धा' 15 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। वह जल्द ही मैडॉक फिल्म्स के साथ तुषार जलोटा की फिल्म 'स्पाइडर' करेंगे। इसके अलावा अभिनेता के एक पारिवारिक कॉमेडी का हिस्सा होने की बात भी सामने आ रही है।