Page Loader
रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी की फिल्म 'डॉन 3' की शूटिंग टली, जानिए क्या है कारण 
रणवीर सिंह की 'डॉन 3' की शूटिंग टली (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ranveersingh)

रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी की फिल्म 'डॉन 3' की शूटिंग टली, जानिए क्या है कारण 

Sep 06, 2024
03:26 pm

क्या है खबर?

अभिनेता रणवीर सिंह को पिछली बार आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। लगभग 160 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 355.61 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब रणवीर फिल्म 'डॉन 3' में नजर आने वाले है। यह फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में है। अब फिल्म की शूटिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।

रिपोर्ट

फिल्म '120 बहादुर' की शूटिंग में व्यस्त हैं फरहान

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, 'डॉन 3' की शूटिंग टल गई है। खबरें थीं कि फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त के महीने में शुरू हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ताजा खबर है कि 'डॉन 3' की शूटिंग मई, 2025 तक खिसका दी गई है। कहा जा रहा है कि फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर अपनी फिल्म '120 बहादुर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस कारण उन्होंने 'डॉन 3' की शूटिंग के शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया है।

डॉन 3

इमरान हाशमी निभा सकते हैं विलेन की भूमिका

जब से सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'डॉन' की तीसरी किस्त 'डॉन 3' का ऐलान हुआ है, यह लगातार चर्चा में है। इस फिल्म में रणवीर की जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है। चर्चा है कि इमरान हाशमी इसमें विलेन का किरदार निभाएंगे। 1978 में 'डॉन' फ्रैंचाइजी के मूल संस्करण में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे। 2006 में जावेद के बेटे फरहान अख्तर ने 'डॉन' का रीमेक बनाया और शाहरुख खान फिल्म के हीरो बने, जो 'डॉन 2' में भी थे।