हमेशा गरीब नहीं थी रानू मंडल, अभिनेता फिरोज खान के लिए काम करते थे पति
सोशल मीडिया पर गाने का वीडियो वायरल होने के बाद रानू मंडल काफी फेमस हो चुकी हैं। आपको याद हो कि पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन के पास गाना गाकर रानू अपना गुजारा करती थीं। रानू के टैलेंट के बलबूते उन्हें बॉलीवुड में गाने भी ऑफर हो चुके हैं। अब रानू ने एक बातचीत में अपनी जिंदगी को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। रानू ने दिवंगत अभिेनेता फिरोज खान से अपने कनेक्शन के बारे में भी बताया है।
हमेशा से गरीब नहीं थी मैं- रानू
एक समाचार एजेंसी से बातचीत में रानू ने बताया कि वह हमेशा से गरीब नहीं थीं बल्कि उनका जन्म एक अच्छे परिवार में हुआ था। रानू ने बताया, "मैं फुटपाथ पर पैदा नहीं हुईं थीं। मैं एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती हूं, लेकिन यह मेरी किस्मत थीं। मैं जब छह महीने की थी तब ही अपने माता-पिता से अलग हो गई थी।" उन्होंने आगे बताया, "शादी के बाद हम पश्चिम बंगाल से मुंबई शिफ्ट हो गए थे।"
रानू के पति, फिरोज खान के लिए कर चुके हैं काम
बातचीत में रानू ने यह भी बताया कि उनके पति दिवंगत अभिनेता फिरोज खान के लिए खाना बनाते थे। उन्होंने कहा, "मेरे पति ने फिरोज खान के घर कुक के तौर पर काम किया था। उनके बेटे फरदीन खान उस समय कॉलेज में थे।" उन्होंने बताया, "फिरोज खान का परिवार हमारे साथ काफी अच्छा बर्ताव करता था। हम लोगों को वह परिवार के सदस्यों की तरह ही मानते थे।"
मैंने संघर्ष किया, लेकिन मुझे भगवान पर था भरोसा- रानू
रानू ने बताया, "हमारे पास घर था, लेकिन उसे बनाने के लिए लोगों का होना जरूरी होता है। बहुत सारे दिन मैंने अकेले गुजारे। मैंने बहुत संघर्ष किया, लेकिन हमेशा से मुझे भगवान पर भरोसा था।" उन्होंने आगे बताया, "मैं हमेशा से स्थितियों के हिसाब से गाती थी। मुझे सिंगिग से प्यार था इसलिए मैं गाना गाती थी।" रानू ने यह भी बताया कि वह मुंबई में घर खरीदना चाहती हैं।
मुंबई में घर होना जरूरी- रानू
रानू ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं और बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। मैंने अब तक पांच से छह गाने रिकॉर्ड कर लिए हैं। बात यह है कि मुंबई में म्यूजिक फैसिलिटीज मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं। ये बहुत जरूरी हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे घर से (पश्चिम बंगाल) मुंबई तक आना बहुत मुश्किल है। ऐसे में मुंबई में घर होना जरूरी है। हालांकि, इस बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। इसके लिए भगवान है।"
हिमेश ने रानू को ऑफर किया पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी'
मालूम हो कि रानू को पहला गाना हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' में ऑफर किया था। इसके बाद हिमेश ने रानू के साथ रिकॉर्डिंग वाला वीडियो भी शेयर किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमेश ने गाने के लिए 6-7 लाख रुपये की फीस रानू को दी है। रानू का यह गाना 'तेरी मेरी कहानी' तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिमेश ने ही रानू को एक और गाना ऑफर किया है।
रानू के साथ गाने की रिकॉर्डिंग करते हिमेश
पहले रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर करती थीं गुज़ारा
रानू के टैलेंट को लोगों ने तब पहचाना जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि रानू की आवाज लता मंगेश्कर को टक्कर दे रही थी। वीडियो में रानू 'एक प्यार का नगमा है...' गाना गा रही थीं। दरअसल, रानू अपने पति की मौत के बाद पश्चिम बंगाल के रानाघाट पर रोज आने जाने वाले यात्रियों के लिए गाना गाकर अपनी रोजी रोटी चलाती थीं।