'मर्दानी 3' सेंसर बोर्ड से पास, शिवानी शिवाजी रॉय का अब तक का सबसे लंबा मिशन
क्या है खबर?
रानी मुखर्जी एक बार फिर 'शिवानी शिवाजी रॉय' के कड़क अंदाज में बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मर्दानी 3' ने सेंसर बोर्ड की बाधा पार कर ली है और इसे U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ हरी झंडी मिल गई है। दिलचस्प बात है कि ये फिल्म न केवल अपने एक्शन और विषय के कारण चर्चा में है, बल्कि ये इस पूरी फ्रेंचाइजी की सबसे लंबी फिल्म भी बन गई है।
नियम
बच्चे अकेले नहीं देख पाएंगे फिल्म
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने 'मर्दानी 3' को देखने के बाद इसे U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है।इसका मतलब है कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे इस फिल्म को अकेले नहीं देख पाएंगे। अगर वो ये फिल्म देखना चाहते हैं तो उन्हें माता-पिता या किसी बड़े के साथ ही सिनेमाघर जाना होगा। फिल्म में दिखाए जाने वाले डार्क विषय और गंभीर एक्शन को देखते हुए यह रेटिंग दी गई है।
लंबाई
इतनी लंबी होगी 'मर्दानी 3'
'मर्दानी' सीरीज अपनी तेज रफ्तार और सटीक कहानी के लिए जानी जाती है, लेकिन इस बार दर्शकों को शिवानी शिवाजी रॉय को पहले से कहीं ज्यादा समय तक बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा। 'मर्दानी 3' का कुल रनटाइम 2 घंटे, 10 मिनट और 36 सेकंड है, जिससे यह फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे लंबी फिल्म बन गई है। 'मर्दानी' का रनटाइम 1 घंटा 53 मिनट था, जबकि 'मर्दानी 2' की अवधि सिर्फ 1 घंटा 45 मिनट रही।
धमाका
सबसे बड़ा रनटाइम और सबसे पेचीदा मिशन
अगर तुलना की जाए तो 'मर्दानी 3' पहली फिल्म से लगभग 17 मिनट और दूसरी फिल्म से करीब 25 मिनट ज्यादा लंबी है। फिल्म का इतना लंबा रनटाइम ये संकेत देता है कि इस बार कहानी का दायरा बड़ा है और शिवानी शिवाजी रॉय का सामना जिस दुश्मन से है, वो काफी पेचीदा और खतरनाक होने वाला है। ये शिवानी शिवाजी रॉय का अब तक का सबसे लंबा मिशन होगा, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
फ्रेंचाइजी
'मर्दानी' फ्रेंचाइजी के बारे में
'मर्दानी' की कहानी एक अनाथ लड़की के अपहरण के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शिवानी को मानव तस्करी के एक बड़े रैकेट तक ले जाती है। अभिनेता ताहिर राज भसीन इस फिल्म के विलेन थे। 21 करोड़ के बजट में फिल्म ने 60 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर 'मर्दानी 2' में रानी का सामना सीरियल किलर सनी उर्फ विशाल जेठवा से होता है। 27 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 67 करोड़ रुपये कमाए थे।