रानी मुखर्जी ने ठुकराई थीं ये शानदार फिल्में, एक ने तो जीते थे 8 राष्ट्रीय पुरस्कार
क्या है खबर?
रानी मुखर्जी की गिनती उन अभिनेत्रियों में होती है, जो अपने दमदार अभिनय के चलते दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं।
1996 में बंगाली फिल्म 'बियेर फूल' से अभिनय क्षेत्र में कदम रखने वाली रानी उसी साल फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से बॉलीवुड में आई थीं।
कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही रानी आज (21 मार्च) अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं।
आइए उन फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिन्हें अभिनेत्री ने ठुकराया और वह सुपरहिट रहीं।
#1
'लगान'
आमिर खान की फिल्म 'लगान' ने ना सिर्फ दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था बल्कि यह ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नामांकित हुई थी।
इस फिल्म के लिए रानी से संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। ऐसे में रानी को मिलने वाला किरदार ग्रेसी सिंह की झोली में चला गया।
इस फिल्म ने अलग-अलग श्रेणियों में 8 राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए थे और यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
#2
'मुन्नाभाई MBBS'
संजय दत्त की फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' की गिनती उनकी अब तक की सबसे शानदार फिल्मों में होती है। इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था।
फिल्म में संजय की रानी के साथ जोड़ी बनने वाली थी और अभिनेत्री से इसके लिए संपर्क भी किया गया।
हालांकि, रानी ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट के चलते इस फिल्म को करने से मना कर दिया था, जिसके बाद ये फिल्म भी ग्रेसी के हाथ जा लगी।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
#3
'भूल भुलैया'
अक्षय कुमार की हॉरर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'भूल भुलैया' को आखिर कौन भूल सकता है। इस फिल्म को आज भी लोग पसंद करते हैं।
इसमें मंजुलिका के किरदार के लिए निर्माताओं की पहली पसंद रानी ही थी, लेकिन उन्होंने किसी वजह से इस फिल्म को करने से भी मना कर दिया।
ऐसे में ये फिल्म विद्या बालन के हाथ लगी और वह मंजुलिका बनकर लोगों का दिल जीतने में सफल रहीं।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।
#4
'हे बेबी'
साजिद नाडियाडवाला की कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'हे बेबी' भी इस सूची में शुमार है।
इस फिल्म में अक्षय के साथ रितेश देशमुख और फरदीन खान नजर आए थे तो विद्या के किरदार में पहले रानी ही नजर आने वाली थीं।
हालांकि, रानी ने इस फिल्म से अपने कदम पीछे खींच लिए और वह इस लोकप्रिय फिल्म का भी हिस्सा नहीं बन सकीं।
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में शाहरुख खान ने भी मेहमान की भूमिका निभाई थी।
#5
'वक्त'
विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बनी फिल्म 'वक्त' में अक्षय, प्रियंका चोपड़ा, शेफाली शाह और अमिताभ बच्चन शामिल थे।
फिल्म में प्रियंका वाली भूमिका के लिए पहले रानी से संपर्क किया था, लेकिन उन्हें ये रास नहीं आई और उन्होंने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया।
फिल्म ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था।
इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो के साथ यूट्यूब पर देखा जा सकता है।