
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे': रानी मुखर्जी से नीना गुप्ता तक, जानिए फिल्म के कलाकारों की फीस
क्या है खबर?
इन दिनों फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' खूब सुर्खियों में है। फिल्म के शुरुआती रिव्यू भी सामने आए हैं, जिनमें रानी मुखर्जी की अदाकारी की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म एक मां की अपने बच्चों को पाने के लिए जंग की कहानी है।
इसमें अनिर्बान भट्टाचार्य, जिम सरभ और नीना गुप्ता जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में आने वाली है।
आइए जानते हैं इस फिल्म के लिए कलाकारों ने निर्माताओं से कितनी रकम वसूली है।
#1
रानी मुखर्जी
इस फिल्म की हीरोइन रानी ही हैं। उन्होंने सागरिका भट्टाचार्य की कहानी और किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारा है। रानी नें इसमें एक ऐसी मां का किरदार निभाया है, जो अपने बच्चों को वापस लाने के लिए देश के खिलाफ खड़ी हो जाती है।
फिल्म की जान एक तरह से रानी ही हैं, इसलिए उन्होंने इसके लिए सबसे ज्यादा फीस ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी को फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये मिले हैं।
#2
अनिर्बान भट्टाचार्य
अनिर्बान भट्टाचार्य का नाम भले ही बॉलीवुड के लिए नया हो, लेकिन बंगाली फिल्मों में वह लोकप्रिय हैं। 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के जरिए अनिर्बान ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है।
उन्होंने इसमें रानी के पति अनिरुद्ध चटर्जी की भूमिका निभाई और समीक्षकों ने उनके काम की भी खूब तारीफ की है।
हालांकि, अभी दर्शकों से प्रतिक्रिया मिलना बाकी है। फिल्म में अनिर्बान की फीस की बात करें तो उन्हें अपने किरदार के लिए 55 लाख रुपये मिले हैं।
#3
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। फिल्म में उनके किरदार के बार में कुछ खास जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन चर्चा है कि जितनी भी देर वह पर्दे पर दिखी हैं, उन्होंने अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है।
अपनी छोटी सी भूमिका के लिए नीना ने निर्माताओं से 75 लाख रुपये लिए हैं। नीना फिल्म से जुड़कर खुशी भी जाहिर कर चुकी हैं। अब वह इसके सिनेमाघरों में आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
#4
जिम सरभ
अभिनेता जिम सरभ अब तक कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं, लेकिन हिट वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' से उनकी किस्मत का सितारा चमका है। अब इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है, जिसमें जिम की वापसी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में जिम ने एक वकील का किरदार निभाया है और अपने किरदार के साथ उन्होंने भी पूरा इंसाफ किया है। फिल्म के लिए जिम को 50 लाख रुपये मिले हैं।
जानकारी
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें नॉर्वे में दो बच्चों को उनके भारतीय माता-पिता से अलग कर दिया जाता है। इसके बाद माता-पिता बच्चों की कस्टडी के लिए देश के कानून में फंस जाते हैं औरकानूनी लड़ाई लड़ते हैं।