राम चरण की इन फिल्मों को IMDb पर मिली सबसे ज्यादा रेटिंग, एक बार जरूर देखें
क्या है खबर?
साउथ के सुपरस्टार राम चरण 27 मार्च को अपना जन्मदिन मनाते हैं।
उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, लेकिन 'RRR' ने उन्हें सफलता की बुलंदियों तक पहुंचा दिया। इस फिल्म में अपने अभिनय, अंदाज और डांस से राम चरण ने दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया था।
आज हम आपको राम चरण की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें इंटरनेट मूवी डाटाबेस (IMDb) पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है।
#1
'रंगास्थलम'
राम चरण की फिल्म 'रंगास्थलम' को IMDb पर सबसे ज्यादा 8.2 रेटिंग दी गई है।
इस फिल्म की कहानी, रंगास्थलम गांव पर आधारित है। इसमें राम चरण ने चिट्टी बाबू का किरदार निभाया है, जो मस्तमौला इंसान है, जिसे सुनाई नहीं देता है, लेकिन वह इस कमजोरी को अपने जीवन में कभी रुकावट नहीं बनने देता।
डिज्नी+हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर आप यह फिल्म देख सकते हैं। फिल्म में राम चरण की भूमिका आपकाे उनका दीवाना बना देगी।
#2
'RRR'
फिल्म 'RRR' 7.8 रेटिंग के साथ IMDb पर दूसरे स्थान पर है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राम चरण के साथ जूनियर एनटीआर नजर आए थे और दोनों ने ही कमाल का काम किया था।
उधर आलिया भट्ट ने इस फिल्म से साउथ फिल्मों में अपनी शुरुआत की थी। यह फिल्म तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन से प्रेरित थी।
नेटफ्लिक्स, ZEE5 और डिज्नी+ हॉटस्टार पर यह फिल्म देख सकते हैं।
#3
'मगधीरा'
तेलुगु फिल्म 'मगधीरा' ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। उधर राम चरण ने इसके जरिए एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उनके अभिनय का कोई तोड़ नहीं है।
फिल्म में एक ऐतिहासिक प्रेम कहानी दिखाई गई है। इसमें राम चरण की जोड़ी अभिनेत्री काजल अग्रवाल के साथ बनी थी और दोनों की केमिस्ट्री पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था।
IMDb पर 7.7 रेटिंग वाली इस फिल्म को आप MX प्लेयर पर देख सकते हैं।
#4
'ध्रुव'
इस फिल्म में राम चरण के साथ रकुल प्रीत सिंह, अरविंद स्वामी नजर आए थे। फिल्म की कहानी जबरदस्त है। यह हिट तमिल फिल्म 'थानी ओरुवन' का रीमेक है।
फिल्म में राम चरण पुलिस के किरदार में पर्दे पर धूम मचाते नजर आए थे। यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी IMDb पर 7.7 रेटिंग मिली थी।
IPS अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म का मजा आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर ले सकते हैं।