जन्मदिन विशेष: अब इन फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगे रणदीप हुड्डा
क्या है खबर?
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार रणदीप हुड्डा ने अपनी उम्दा अदाकारी के बल पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई और लोगों का दिल जीता है।
अभिनेता ने 2001 में मीरा नायर की फिल्म 'मानसून वेडिंग' से बॉलीवुड में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
रोहतक, हरियाणा में जन्मे अभिनेता आज यानी 20 अगस्त को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं।
आइए इस खास मौके पर अभिनेता की आने वाली फिल्मों पर नजर डालते हैं।
#1
'स्वतंत्र वीर सावरकर'
रणदीप महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी को रूपहले पर्दे पर लेकर आने जा रहे हैं।
फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में रणदीप न सिर्फ सावरकर की भूमिका में नजर आएंगे, बल्कि इस फिल्म से वह बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत कर रहे हैं।
पहले महेश मांजरेकर फिल्म का निर्देशन करने वाले थे, लेकिन फिर उन्होंने इससे किनारा कर लिया।
फिल्म में मार्क बेनिंगटन, अमित सियाल और अंकिता लोखंडे नजर आएंगी, वहीं अभी इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
#2
'पचहत्तर का छोरा'
रणदीप की अगली फिल्म 'पचहत्तर का छोरा' है, जिसमें वह नीना गुप्ता के साथ नजर आएंगे, वहीं गुलशन ग्रोवर और संजय मिश्रा भी इसका हिस्सा हैं।
यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसका निर्देशक जयंत गिलटर ने किया है। फिल्म का पोस्टर सामने आ चुका है और फिलहाल इसकी शूटिंग चल रही है।
इस फिल्म का निर्माण जेजे क्रिएशन्स एलएलपी और शिवम सिनेमा विजन कर रहे हैं। यह फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
#3
'लाल रंग 2'
रणदीप ने अपनी फिल्म 'लाल रंग 2' का पोस्टर जारी कर इसका ऐलान किया था, जिसमें उनके आसपास खून नजर आ रहे थे।
यह 2016 में आई फिल्म 'लाल रंग' का सीक्वल है, जिसमें ब्लड बैंक से खून की चोरी की कहानी दिखाई गई थी।
सैयद अहमद अफजल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणदीप शंकर की भूमिका में नजर आएंगे।
अभी फिल्म से जुड़े सितारों और रिलीज के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
#4
'तेरा क्या होगा लवली'
रणदीप की फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' का ऐलान बीते साल हुआ था, लेकिन अभी इसकी रिलीज को कोई लेकर जानकारी नहीं आई है।
इस फिल्म में अभिनेता की जोड़ी इलियाना डिक्रूज के साथ बनी है। दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे।
बलविंदर सिंह जंजुआ के निर्देशन में बनी यह फिल्म हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित एक सामाजिक कॉमेडी है।
फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' को पहले 'अनफेयर एंड लवली' कहकर भी बुलाया जा रहा था।
#5
'मर्द'
रणदीप के साई कबीर की फिल्म 'मर्द' का हिस्सा होने का ऐलान भी काफी समय पहले हो चुका है। हालांकि, उसके बाद से ही इस फिल्म को लेकर कोई भी घोषणा नहीं हुई है।
रोमांस और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म के निर्माता राजू चड्ढा और राहुल मित्रा हैं।
फिल्म के इसी साल अक्टूबर मे रिलीज होने की बात सामने आ रही थी, लेकिन अभी तक निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।