रणदीप हुड्डा करेंगे 'स्वतंत्रवीर सावरकर' का निर्देशन, महेश मांजरेकर ने छोड़ी फिल्म
इस साल मई में रणदीप हुड्डा ने अपनी आने वाली फिल्म 'स्वतंत्रवीर सावरकर' से अपना पहला लुक शेयर किया था। वह सावरकर की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाएंगे। उन्होंने ट्विटर पर एक मोशन पोस्टर के जरिए अपना लुक शेयर किया था और इस किरदार को निभाने के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनय के साथ-साथ अब उन्होंने फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभाल ली है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
मांजरेकर के बाहर होने के बाद रणदीप ने संभाली कमान
पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर ने यह फिल्म छोड़ दी है। उनके फिल्म से बाहर होने की वजह साफ नहीं है। महेश के बाहर होने के बाद रणदीप ने निर्देशन की कमान संभाली है। पहले वह इस फिल्म में सिर्फ अभिनय करने वाले थे। वह अगले हफ्ते से महाराष्ट्र में फिल्म की शूटिंग करेंगे। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है। इसका निर्माण आनंद पंडित और संदीप सिंह कर रहे हैं।
सावरकर जयंती पर जारी किया था पोस्टर
इस साल सावरकर जयंती के मौके फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए रणदीप ने लिखा था, 'भारत के स्वविकास और आजादी की लड़ाई के सबसे बड़े नायक को सलाम है। उम्मीद है कि मैं सच्चे क्रांतिकारी की भूमिका निभाने की चुनौती को पूरा कर सकूंगा और उस असल कहानी को कह सकूंगा जो लंबे समय से दबी हुई है।' मार्च में फिल्म की घोषणा करते हुए उन्होंने लिखा था, 'कुछ कहानियां बताई जाती हैं और कुछ कहानियां जी जाती हैं।'
रणदीप ने ट्विटर पर शेयर किया था पोस्टर
ऐसी थी सावरकर की शख्सियत
सावरकर भारतीय राजनीति में सबसे विवादास्पद शख्सियतों में से एक हैं। महात्मा गांधी की हत्या में साजिश रचने में भी उनका नाम उछाला गया था। सावरकर को स्वतंत्रता संग्राम में अपने क्रांतिकारी रवैये के लिए जाना जाता है। वह हिंदुत्तव विचारधारा के नेता थे। 1910 में अंग्रेजों ने उन्हें काला पानी जेल भेज दिया था। सावरकर की अंग्रेजों से माफी मांगने को लेकर अकसर राजनीति गरमाती रहती है। उनका निधन 26 फरवरी, 1966 को हुआ था।
जल्द देखने को मिलेंगी ये बायोपिक
बीते दिनों भारतीय क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' चर्चा में रही थी। अब बड़े पर्दे पर जल्द ही कई अन्य बायोपिक देखने को मिलेंगी। अनुष्का शर्मा भी क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में उनकी भूमिका निभा रही हैं। विक्की कौशल पर्दे पर फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। अजय देवगन भी फुटबॉल कोच सई अब्दुल रहीम की बायोपिक में काम कर रहे हैं।