रणदीप हुड्डा की 'स्वतंत्र वीर सावरकर' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर हुई ऑनलाइन लीक
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता रणदीप हुड्डा पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को लेकर चर्चा में हैं।
दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। 'स्वतंत्र वीर सावरकर' 22 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
फिल्म में रणदीप की उम्दा अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है, लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसने निर्माताओं के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।
ऑनलाइन लीक
इन फिल्मों से हो रहा 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का मुकाबला
'स्वतंत्र वीर सावरकर' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है।
कई लोग फिल्म डाउनलोड करके मुफ्त में देख रहे हैं। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।
बॉक्स ऑफिस पर 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का सामना 'शैतान', 'मडगांव एक्सप्रेस' और 'योद्धा' जैसी फिल्मों से हो रहा है।
मडगांव एक्सप्रेस
'मडगांव एक्सप्रेस' भी हुई ऑनलाइन लीक
'स्वतंत्र वीर सावरकर' के अलावा कुणाल खेमू की फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' भी कई साइटों पर HD प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो चुकी है। फिल्म की कमाई में थोड़ा बहुत असर पड़ सकता है।
'मडगांव एक्सप्रेस' कुणाल के निर्देशन में बन रही पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी भी खुद कुणाल ने लिखी है।
फिल्म में प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा जैसे दिग्गज सितारे मुख्य भूमिका में हैं।