
रणदीप हुड्डा स्वतंत्रवीर सावरकर मुक्ति शताब्दी यात्रा में हुए शामिल, रिहाई की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजन
क्या है खबर?
रणदीप हुड्डा अपनी आने वाली फिल्म 'स्वतंत्रवीर सावरकर' के लिए चर्चा में हैं। यह सावरकर की बायोपिक है, जिसमें हुड्डा उनका किरदार निभा रहे हैं।
6 जनवरी को हुड्डा, सावरकर को समर्पित स्वतंत्रवीर सावरकर मुक्ति शताब्दी यात्रा में शामिल हुए।
सावरकर के जेल से रिहा होने के 100वीं वर्षगांठ पर उनकी याद में पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल ले यह यात्रा निकाली गई। इस मौके पर हुड्डा ने भावुक होकर सावरकर को याद किया।
बयान
हुड्डा ने कहा- आज ऐतिहासिक दिन
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में हुड्डा ने कहा, "आज ऐतिहासिक दिन है। आज सावरकर के जेल से रिहा होने के 100 साल पूरे हुए हैं। इसके बाद रत्नागिरी में उन्हें नजरबंद रखा गया था। जिस दिन वह जेल से निकले थे, पहले बॉम्बे गए थे, फिर रत्नागिरी गए जहां उन्हें अगले 13 साल तक नजरबंद रखा गया। उनकी रिहाई के 100 साल बाद आज हम उन्हें प्रतीकात्मक रूप से रिहा कर रहे हैं।"
बयान
फिल्म के जरिए लोग उनका योगदान देखेंगे- हुड्डा
अपनी फिल्म के बारे में हुड्डा ने कहा, "मैं आशा करता हूं कि मेरी फिल्म के जरिए लोग उनके बारे में और जानें। देश के स्वतंत्रता संग्राम, सामाजिक कार्यों और उनके राजनैतिक विचार लोगों तक पहुंचे। उनकी जीवनी को लोगों की नजरों से दूर कर दिया गया था। मैं चाहता हूं कि वो लोगों तक पहुंचे। लोगों तक उनका योगदान पहुंचे और फिर वो तय करें कि सावरकर जी क्या थे।"
ट्विटर पोस्ट
हुड्डा ने सावरकर को किया याद
#WATCH | Maharashtra: Actor Randeep Hooda says, "Today was a historic day when Swatantraveer Sawarkar was released from jail...Today it has completed 100 years...We are symbolically going to release him from the jail. I am very happy to be part of this..." pic.twitter.com/2iZbrEienN
— ANI (@ANI) January 6, 2024
वीर सावरकर
सावरकर पर अक्सर गरमाती है राजनीति
सावरकर भारतीय राजनीति में सबसे विवादास्पद हस्तियों में से एक हैं। सावरकर को स्वतंत्रता संग्राम में अपने क्रांतिकारी रवैये के लिए जाना जाता है।
सावरकर को हिंदुत्व की विचारधारा का जनक भी माना जाता है।
1910 में अंग्रेजों ने उन्हें काला पानी जेल भेज दिया था। जेल से रिहा होने के बाद सावरकर ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहे। सावरकर की अंग्रेजों से माफी मांगने को लेकर अकसर राजनीति गरमाती रहती है।
फिल्म
फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हुड्डा
'स्वतंत्र वीर सावरकर' में अभिनय के साथ ही हुड्डा निर्देशन की कमान भी संभाल रहे हैं। वह पहली बार निर्देशक के तौर पर काम करने जा रहे हैं। इसमें अंकिता लोखंडे भी मुख्य भूमिका निभाएंगी।
फिल्म का निर्माण आनंद पंडित और संदीप सिंह कर रहे हैं।
मई में सावरकर जयंती के मौके पर फिल्म का टीजर जारी किया गया था। इसमें हुड्डा सावरकर के रूप में दमदार अंदाज में नजर आए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इस फिल्म का निर्देशन पहले महेश मांजरेकर कर रहे थे। मांजरेकर की स्क्रिप्ट से हुड्डा खुश नहीं थे। उन्होंने कई बार उसमें बदलाव करवाए। हुड्डा के बार-बार हस्तक्षेप करने से मांजरेकर तंग आ गए। उन्होंने निर्माताओं से बात की और इससे अलग हो गए।