रणदीप हुड्डा की नई फिल्म 'पचहत्तर का छोरा' का ऐलान, नीना गुप्ता भी आएंगी नजर
क्या है खबर?
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म 'पचहत्तर का छोरा' का ऐलान किया है, जिसकी शूटिंग राजस्थान के राजसमंद में शुरू हो चुकी है।
शूटिंग के मुहूर्त पर भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात के जामनगर से भाजपा विधायक रीवाबा जडेजा भी मौजूद रहीं।
इस फिल्म में अभिनेत्री नीना गुप्ता भी अहम किरदार में नजर आएंगी। ऐसे में वह पहली बार रणदीप के साथ बड़े पर्दे पर अभिनय करती दिखाई देंगी।
कलाकार
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
गुलशन ग्रोवर, राजकुमारी दिव्या कुमारी और संजय मिश्रा भी फिल्म 'पचहत्तर का छोरा' का हिस्सा हैं।
इस फिल्म का निर्देशन जयंत गिलाटर कर रहे हैं और इसके निर्माता कुमार मंगत पाठक हैं।
निर्देशक जयंत टीवी की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम रहे हैं। उन्होंने सीरियल 'अकबर बीरबल' का निर्देशन किया था, जिसे बाद में 68 भाषाओं में डब किया गया। उन्होंने जूही चावला की फिल्म 'चॉक एंड डस्टर' भी बनाई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
RANDEEP HOODA - NEENA GUPTA TEAMED FOR ‘PACHHATTAR KA CHHORA’, ROM-COM WITH A TWIST… #RandeepHooda and #NeenaGupta teamed for #PachhattarKaChhora, a Panorama Studios Intl presentation… Directed by #JayantGilatar… Mahurat graced by Princess #DiyaKumari and #RivabaJadeja. pic.twitter.com/GTb3xDF5dm
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 6, 2023