
लिन लैशराम संग घर बसाएंगे रणदीप हुड्डा, कहां हुई थी उनकी पहली मुलाकात?
क्या है खबर?
रणदीप हुड्डा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है और कई यादगार किरदार निभाए हैं।
आजकल रणदीप अपनी पेशवर जिंदगी से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियाें में हैं। दरअसल, वह अपनी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री लिन लैशराम से शादी करने वाले हैं।
हाल ही में रणदीप ने अपनी शादी को लेकर उत्साह जाहिर किया और यह बात भी सामने आई कि वह लिन से पहली बार कहां मिले थे।
मुलाकात
कहां हुई थी पहली मुलाकात?
रणदीप-लिन ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन न तो उन्हें असल में कभी साथ घूमते-फिरते देखा गया और ना ही वे कभी पर्दे पर साथ नजर आए।
ऐसे में उनके प्रशंसक यह जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों एक-दूसरे से मिले कैसे।
अब लिन ने इससे पर्दा हटा दिया है। उन्होंने एक मीडियाकर्मी को बताया कि नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटली में दोनों पहली बार एक-दूसरे से मिले थे, जहां रणदीप उनके सीनियर थे।
इच्छा
शादी के बाद ढेर सारे बच्चे चाहते हैं रणदीप
रणदीप कहते हैं, "मैं दुल्हन की परंपराओं के मुताबिक शादी करने के लिए उत्साहित हूं। मेरे हिसाब से यह सम्मानजनक है। मैं मणिपुरी संस्कृति का अनुभव करने के लिए उत्सुक हूं। उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक होगा। ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।"
अभिनेता ने बताया, "मेरी बस 2 इच्छाएं हैं। पहली ढेर सारे बच्चे और दूसरी ढेर सारी खुशियां। हम बहुत लंबे समय से दोस्त हैं और अब इस दोस्ती को परिवार में बदलकर बहुत खुश हैं।"
जानकारी
पिछले साल रणदीप ने सार्वजनिक किया था अपना रिश्ता
रणदीप ने पिछले साल दिवाली के मौके पर लिन के साथ अपने रिश्ते पर मोहर लगाई थी। उनके साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर साझा कर रणदीप ने लिखा था, 'दुनियाभर के लिए प्यार और रोशनी।' लिन ने भी उनके साथ अपनी तस्वीरें साझा की थीं।
अफेयर
लिन से पहले इन अभिनेत्रियों से जुड़ चुका रणदीप का नाम
भले ही अब रणदीप लिन के साथ खुश हों और उनके साथ शादीशुदा जिंदगी का लुत्फ उठाने को बेकरार हों, लेकिन लिन से पहले भी उनका नाम दूसरी हसीनाओं से जुड़ चुका है।
सुष्मिता सेन संग उनका रिश्ता खूब सुर्खियों में रहा था। रणदीप ने भले ही अपने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, लेकिन सुष्मिता के साथ हुए ब्रेकअप का कारण उन्होंने जरूर बताया था।
अभिनेत्री नीतू चंद्रा के साथ भी रणदीप के इश्क के किस्से मशहूर हुए थे।
परिचय
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाईं लिन
मणिपुर के इम्फाल की रहने वाली लिन एक्टिंग के साथ मॉडलिंग भी करती हैं। वह बिजनेस वुमन भी हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उन्हें कम ही लोग जानते और पहचानते हैं।
लिन ने 'रंगून', 'मैरी कॉम' और 'ओम शांति ओम्' जैसी फिल्में की हैं। उन्होंने 'हैट्रिक' और विशाल भारद्वाज की फिल्म 'मटरू की बिजली का मन डोला' में भी एक छोटा सा किरदार निभाया था। हालांकि, उन्हें इन फिल्मों से कुछ खास पहचान मिल नहीं पाई।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रणदीप 29 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। इस साल उनसे पहले बॉलीवुड के कई कलाकार शादी के बंधन में बंधे हैं। इस फेहरिस्त में सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर स्वरा भास्कर, सोनाली सहगल, आशीष विद्यार्थी और अथिया शेट्टी तक शामिल हैं।