अभिनेत्री नीतू चंद्रा का छलका दर्द, बोलीं- पैसों के बदले पत्नी बनने का मिला था प्रस्ताव
क्या है खबर?
बॉलीवुड की कई ऐसी हस्तियां हैं जो काम न मिलने से कहीं गुमनाम हो गईं। ऐसा ही एक नाम है अभिनेत्री नीतू चंद्रा का।
लंबे समय बाद नीतू मीडिया के सामने आई हैं और उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। काम न मिलने से नीतू बेहद परेशान हैं।
उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत ने निधन का हवाला देते हुए कहा कि क्या लोगों के काम को तभी पहचाना जाएगा जब वे नहीं रहेंगे।
नीतू ने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
असफलता
खुद को 'अनचाहा' महसूस करती हैं नीतू
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में नीतू ने अपने बारे में कहा कि उनकी कहानी 'एक सफल अभिनेत्री की असफलता' की कहानी है।
उन्होंने कहा कि करीब 13 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं के साथ काम करने के बाद भी उनके पास काम नहीं है। वह खुद को इंडस्ट्री में 'अनचाहा' मानती हैं।
नीतू ने सुशांत की आत्महत्या का जिक्र करते हुए यह भी बताया कि उनके भी मन में इस तरह के विचार आए थे।
तकलीफ
आत्मविश्वास तोड़ने की हुई कोशिश
एक वाकये का जिक्र करते हुए नीतू बताती हैं कि एक बार एक बड़े कास्टिंग डायरेक्टर ने उनका ऑडिशन लिया। पूरे एक घंटे भी नहीं हुए थे कि उन्होंने उन्हें रिजेक्ट कर दिया।
नीतू ने आरोप लगाया कि उनका यह ऑडिशन सिर्फ उन्हें रिजेक्ट करने के लिए लिया गया था ताकि वे उनका आत्मविश्वास तोड़ सकें।
नम आखों से नीतू कहती हैं कि इतनी बड़ी फिल्में करने के बाद भी आज न उनके पास काम है न ही पैसा।
दुस्साहस
जब पैसों के बदले पत्नी बनने की कही गई बात
एक अन्य वाकये का जिक्र करते हुए नीतू ने बताया कि एक बार एक काफी बड़े बिजनेसमैन ने उन्हें पैसों के बदले उनकी पत्नी बनने का ऑफर दिया था।
बकौल नीतू उस बिजनेसमैन ने उन्हें उनकी 'सैलरीड वाइफ' बनने का ऑफर दिया था। इसके लिए वह उन्हें 25 लाख रुपये प्रति महीना देने की बात कर रहे थे।
नीतू भावुक होकर अपने जैसे कलाकारों को संदेश देती हैं कि वे आगे आएं और बोलें। कोई तो उन्हें सुनेगा ही।
परिचय
इन फिल्मों से चर्चित हुईं नीतू
नीतू चंद्रा मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं। उन्होंने 2005 की फिल्म 'गरम मसाला' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने एयर होस्टेस की भूमिका निभाई थी।
इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं जिसे क्रिटिक्स ने खूब सराहा।
वह 'ट्रैफिक सिग्नल', 'वन टू थ्री', 'ओए लकी लकी ओए', 'अपार्टमेंट', '13B' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
कम ही लोग जानते हैं कि नीतू राष्ट्रीय स्तर की ताइकॉन्डो प्लेयर भी रह चुकी हैं।