
रणदीप हुड्डा घुड़सवारी के दौरान हुए बेहोश, अस्पताल में कराया गया था भर्ती
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'इंस्पेक्टर अविनाश' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, वह कुछ दिनों पहले शूटिंग के दौरान घुड़सवारी करते समय बेहोश हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है।
इससे पहले उन्हें फिल्म 'राधे' के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान भी चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने अपने दाहिने घुटने की सर्जरी करवाई थी।
रणदीप
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं रणदीप
रणदीप के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछले कुछ समय से वीर सावरकर की बायोपिक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म को अगला शेड्यूल फरवरी में शुरू होने वाला है।
इसके बाद वह 'तेरा क्या होगा लवली' में दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ इलियाना डिक्रूज नजर आएंगी।
रणदीप को पिछली बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'कैट' में देखा गया था। इस सीरीज को दर्शकों का काफी प्यार मिला था।