रणदीप को बॉलीवुड से नहीं मिला समर्थन, बोले- किसी ने 'एक्सट्रैक्शन' मिलने पर नहीं थपथपाई पीठ
अपने हर किरदार में जान फूंकने के लिए मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हाल ही में 'स्वतंत्र वीर सावरकर' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म में अभिनेता के अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों से खूब प्यार मिला, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई। इस बीच हाल ही में रणदीप ने खुलासा किया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी ने भी उनकी फिल्मों का समर्थन नहीं किया चाहे वह 'स्वतंत्र वीर सावरकर' हो या फिर 'एक्सट्रैक्शन'।
सावरकर के लिए नहीं मिला समर्थन- रणदीप
सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में रणदीप ने बताया कि उन्हें किसी कलाकार का समर्थन नहीं मिला। वह बोले, "मुझे कैसा समर्थन मांगना चाहिए? हर कोई अपने-अपने काम में व्यस्त है। इंडस्ट्री कोई जानवर नहीं है। मैं बहुत बड़ी इकाई का हिस्सा हूं। सावरकर पर बहुत सारे मेरे पुराने निर्देशकों ने मेरा मार्गदर्शन किया। इसलिए, मुझे समझ नहीं आया कि मुझे क्या मदद मांगनी चाहिए। मैं चाहूंगा कि लोग फिल्म देखें और इसे दिए गए राजनीतिक रंग में ना डूबें।"
'एक्सट्रैक्शन' के दौरान भी हुआ कुछ ऐसा
रणदीप ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इंडस्ट्री से कोई भी उनका समर्थन करेगा क्योंकि जब उन्होंने 'एक्सट्रैक्शन' के साथ हॉलीवुड में कदम रखा था तो कोई भी बॉलीवुड अभिनेता या निर्माता उनकी खुशी में शामिल नहीं हुआ था। बता दें, 'एक्सट्रैक्शन' में जहां क्रिस हेम्सवर्थ मुख्य भूमिका में थे, वहीं रणदीप ने विलेन बनकर उन्हें टक्कर दी थी। इस फिल्म का लुत्फ आप OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं।
'एक्सट्रैक्शन' में छा गए थे रणदीप
'एक्सट्रैक्शन' 2020 में रिलीज हुई एक एक्शन फिल्म है, जिसमें क्रिस और रणदीप का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिला था। फिल्म का निर्माण, निर्देशकों की मशहूर जोड़ी एंथनी और जो रूसो द्वारा किया गया था। इसमें रणदीप के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी।
किसी कैंप से नहीं जुड़े हैं रणदीप
रणदीप बोले, "हॉलीवुड में मुझे इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में से एक मिली होगी, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा। हालांकि, कभी-कभार किसी का पीठ थपथपाना अच्छा लगता है।" रणदीप ने स्वीकार किया कि बेशक उन्होंने करण जौहर और महेश भट्ट जैसे मशहूर निर्माताओं के साथ काम किया हो, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि वह किसी कैंप से जुड़े हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें किसी के पास काम मांगने जाना पसंद नहीं है।
ठीक-ठाक कमाई कर रही 'स्वतंत्र वीर सावरकर'
रणदीप को आखिरी बार फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में देखा गया था। इस फिल्म के जरिए अभिनेता महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी को पर्दे पर उतारते दिखे थे। फिल्म में रणदीप ना सिर्फ सावरकर की भूमिका में नजर आए, बल्कि इससे उन्होंने बतौर निर्माता-निर्देशक अपनी शुरुआत की है। फिल्म में उनके साथ अंकिता लोखंडे और अमित सियाल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। 'स्वतंत्र वीर सावरकर' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की है।