Page Loader
रणदीप हुड्डा की सीरीज 'कैट' 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
रणदीप हुड्डा की 'कैट' 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी (फोटो: ट्विटर/@Netflix India)

रणदीप हुड्डा की सीरीज 'कैट' 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

Nov 11, 2022
10:05 pm

क्या है खबर?

अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी वेब सीरीज 'कैट' को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। इस सीरीज का निर्देशन बलविंदर सिंह जानूजा ने किया है। अब मेकर्स ने इस सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। रणदीप की यह सीरीज 9 दिसंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। इससे पहले रणदीप 2020 में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' में नजर आए थे। उनकी इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

नेटफ्लिक्स इंडिया ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

नेटफ्लिक्स इंडिया ने इंस्टाग्राम पर वेब सीरीज 'कैट' की रिलीज से जुड़ी जानकारी शेयर की है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हमारे पास आपके लिए एकदम सही खबर है! रणदीप हुड्डा 'कैट' में गुरनाम के रूप में नजर आएंगे। भाईचारे और जासूसी की यह कहानी 9 दिसंबर को केवल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।' मेकर्स ने रणदीप का लुक भी शेयर किया है, जिसमें वह पगड़ी में दिखे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए नेटफ्लिक्स इंडिया का पोस्ट

किरदार

अंडरकवर एजेंट के किरदार में दिखेंगे रणदीप

यह सीरीज पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह ड्रग माफिया की दुनिया पर आधारित है, जिसमें राजनीतिक व आपराधिक गठजोड़ को फिल्माया जाएगा। इसमें पंजाब में तेजी से पनपते ड्रग माफिया की कहानी को दिखाया जाएगा। इसमें रणदीप एक अंडरकवर एजेंट के किरदार में दर्शकों के रूबरू होंगे। हाल में इसका टीजर सामने आया था, जिसमें रणदीप ड्रग केस की गुत्थी सुलझाते हुए दिखे थे। फैंस ने टीजर को अच्छी प्रतिक्रिया दी थी।

प्रोडक्शन

किस प्रोडक्शन बैनर के तले बनी सीरीज?

मूवी टनल प्रोडक्शंस और जेली बीन एंटरटेनमेंट के सहयोग से इस प्रोजेक्ट का निर्माण किया गया है। बलविंदर, रुपिंदर चहल और जिम्मी सिंह द्वारा इसका लेखन किया गया है। इससे पहले बलविंदर ने 'सांड की आंख' और 'मुबारकां' जैसी फिल्मों की पटकथा लिखी है। बलविंदर की फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' के साथ भी रणदीप का नाम जुड़ा है। इस फिल्म में रणदीप के साथ अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज भी नजर आएंगी।

अन्य प्रोजेक्ट्स

नेटफ्लिक्स पर क्या कुछ है खास?

11 नवंबर को यानी आज ही राजकुमार राव की फिल्म 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई है। यह एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन वसन बाला ने किया है। अभिनेता चिरंजीवी और सलमान खान की फिल्म 'गॉडफादर' 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। राजकुमार नेटफ्लिक्स के एक और प्रोजेक्ट 'गन्स ऐंड गुलाब्स' में दिखने वाले हैं। फिलहाल इस शो की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

जानकारी

रणदीप की आने वाली फिल्में

रणदीप 'स्वतंत्रवीर सावरकर' में नजर आने वाले हैं। यह क्रांतिकारी वीर सावरकर की बायोपिक फिल्म है। वह साईं कबीर की फिल्म 'मर्द' और 'किक 2' में भी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं।