रणदीप हुड्डा की 'एक्सट्रैक्शन' ने तोड़े रिकॉर्ड, बनी नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म
काफी समय से नेटफ्लिक्स दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। अब इसने अपने प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने फिल्मों की एक लिस्ट जारी की है। यह पहला मौका है जब नेटफ्लिक्स ऐसी कोई लिस्ट लेकर आया है। इसमें जिस फिल्म ने पहले स्थान पर बाजी मारी है वह बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा की सहायक भूमिका वाली फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' है। इसमें उनके अलावा क्रिस और रुद्राक्ष जायसवाल जैसे सितारे भी देखने को मिले थे। आइए जानें पूरी खबर।
सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म 'एक्सट्रैक्शन'
नेटफ्लिक्स द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में फिल्मों की रिलीज के चार हफ्तों का आंकड़ों बताया गया है। केवल चार हफ्तों में ही दुनियाभर के 9.9 करोड़ दर्शकों ने 'एक्सट्रैक्शन' देखी है। रणदीप ने अपने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। इसमें दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी जानी वाली नेटफ्लिक्स की फिल्मों के आंकड़े शामिल हैं। इसके साथ उन्होंने दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए फिल्म की स्टार कास्ट को टैग किया है।
इन फिल्मों ने भी बनाई टॉप 10 में जगह
अब रणदीप के ट्वीट पर कमेंट करते हुए रुसो ब्रदर्स ने लिखा, 'शानदार काम।' बता दें कि इस लिस्ट के अनुसार 8.9 करोड़ दर्शकों के साथ 'बर्डबॉक्स' दूसरे स्थान पर है। जबकि तीसरे पर 'स्पेंसर कॉन्फिडेंस', चौथे पर 'सिक्स अंडरग्राउंड', पांचवे पर 'मर्डर मिस्ट्री', छठे पर 'द आइरिशमैन', सांतवें पर 'ट्रिपल फ्रॉन्टियर', आठवें पर 'द रॉन्ग मिसी', नौवें पर 'द प्लेटफॉर्म' और सबसे लास्ट यानी 10वें स्थान पर 4.8 करोड़ आंकड़ों के साथ 'द परफेक्ट डेट' है।
देखिए रणदीप का ट्वीट
'मनी हीस्ट' सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज
इससे पहले नेटफ्लिक्स ने अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज का ऐलान किया था। दरअसल, 'मनी हीस्ट' का चौथा सीजन नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखा गया। नेटफ्लिक्स ने कुछ समय पहले ही बताया था इसे 6.5 करोड़ दर्शक देख चुके हैं।
हॉलीवुड में एक्शन सीन्स करने वाले पहले भारतीय अभिनेता है रणदीप
रणदीप किसी हॉलीवुड फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स देने वाले पहले भारतीय अभिनेता हैं। इसे लेकर रणदीप ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने 'एक्सट्रैक्शन' के सभी एक्शन सीन्स में बहुत मजा किया। "यहां रैम्बो की तरह मुझे एक शानदार बंदूक दी गई और मैं सिर्फ अंधाधुन फायरिंग करने का इंतजार कर रहा था।" इस फिल्म में रणदीप और क्रिस के अलावा पंकज त्रिपाठी, डेविड हार्बर, प्रियांशु पेन्युली, नेहा महाजन और शताफ फिगार जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखे।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है 17 नई फिल्में
नेटफ्लिक्स ने नई रिलीज का ऐलान करते हुए 17 फिल्मों और वेबसीरीज की लिस्ट जारी की है। इसमें 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल', 'लूडो', 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे', 'AK वर्सेज AK', 'तोरबाज', 'त्रिभंगा: टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी', 'क्लास ऑफ 83', 'गिन्नी वेड्स सन्नी', 'अ सूटेबल बॉय', 'काली खूही', 'बॉम्बे रोज़', 'सीरियस मैन', 'रात अकेली है', जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा 'मिसमैच्ड', 'मसाबा-मसाबा', 'बॉम्बे बेगम' और 'भाग भिनी भाग' जैसी वेब सीरीज भी रिलीज होने वाली है।