
'रामायण' में रणबीर-आलिया को लेने से नाराज लोग, निर्देशक नितेश तिवारी को किया ट्रोल
क्या है खबर?
निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' फिर चर्चा में है। हालांकि, बीच में खबर आई कि इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। चर्चा थी कि रावण की भूमिका के लिए अभिनेता नहीं मिल रहा है।
बीते दिन खबर आई कि 'रामायण' बिल्कुल बन रही है, जिसमें राम के लिए रणबीर कपूर तो माता सीता के लिए आलिया भट्ट का होना तय है।
यह खबर आने की देर थी कि लोगों ने नितेश को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
चर्चा
रणबीर-आलिया के साथ बनेगी 'रामायण'
बीते दिन आलिया और नितेश को साथ देखा गया था। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने रामायण के सिलसिले में ही एक-दूसरे से बातचीत की। रणबीर को भी नितेश के दफ्तर में कई बार देखा जा चुका है।
रामायण की दुनिया कैसी दिखेगी, इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है।
राम की भूमिका के लिए रणबीर को शारीरिक बदलाव भी करने होंगे। बताया गया कि दिवाली में निर्माता-निर्देशक इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा करने वाले हैं।
ट्रोलिंग
लोगों ने साई पल्लवी को फिल्म से हटाने पर जताई नाराजगी
जैसे ही फिल्म में रणबीर और आलिया को कास्ट करने की खबरें आईं तो कुछ लोगों को यह नागंवार गुजरा। लोकप्रिय साइट रेडिट पर इस खबर के आते ही कुछ लोगों का पारा चढ़ गया।
एक ने लिखा, 'साई पल्लवी को फिल्म से क्यों हटा दिया गया?'
एक ने लिखा, 'रणबीर के साथ जिसकी जोड़ी जमनी थी, उसे हटा दिया। रणबीर-आलिया 'ब्रह्मास्त्र' में पका चुके हैं सर जी।'
एक ने लिखा, 'बाय 1 गेट 1 फ्री का ऑफर था क्या?'
नाराजगी
कुछ ने दे डाली फिल्म को बायकॉट करने की धमकी
रेडिट पर लोग लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ब्रह्मास्त्र की तरह 'रामायण' में भी लीड कलाकारों के बीच जीरो केमिस्ट्री दिखेगी।'
एक ने लिखा, 'इससे लाख गुना बढ़िया कास्टिंग तो धारावाहिक 'रामायण' की थी।'
एक ने लिखा, 'नितेश तिवारी को लगता है कि रणबीर राम बनने लायक हैं? दिमाग घुटनों में आ गया है क्या?'
कुछ ने तो यह तक कह दिया कि वे फिल्म का बहिष्कार करने में बायकॉट गैंग का साथ देंगे।
योजना
यश बन सकते हैं रावण
'रामायण' को लेकर पिछले 8 महीनों से 'KGF' सुपरस्टार यश से बात चल रही है।अगले 15 दिनों में उनका होना या न होना फाइनल हो जाएगा।
बीते दिनों खबर आई कि यश अभिनेत्री और निर्देशक गीतू मोहनदास की फिल्म में काम करने वाले हैं। इस वजह से वह 'रामायण' नहीं कर पाएंगे, लेकिन रिपोर्ट में बताया गया कि यश 'रामायण' और मोहनदास वाली, दोनों फिल्मों में काम कर सकते हैं।
फिल्म में रावण के लिए उनका नाम लगभग तय है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
नितेश ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी फिल्म 'चिल्लर पार्टी' से बतौर सह निर्देशक अपना करियर की शुरुआत की थी। फिर उन्होंने 'भूतनाथ रिटर्न्स', 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी बेहतरीन फिल्में निर्देशित कीं। अब वह जान्हवी कपूर और वरुण धवन के साथ 'बवाल' लेकर आ रहे हैं।