Page Loader
रणबीर कपूर ही नहीं, इन मशहूर अभिनेताओं ने भी बच्चों की खातिर सिगरेट-शराब से की तौबा
बच्चों के प्यार ने बदली इन सितारों की जीवनशैली

रणबीर कपूर ही नहीं, इन मशहूर अभिनेताओं ने भी बच्चों की खातिर सिगरेट-शराब से की तौबा

Jul 28, 2024
05:42 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर का हालिया इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी पेशेवर और निजी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं। उन्होंने निखिल कामथ को दिए अपने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि जब से वह पिता बने हैं, उनकी जिंदगी बदल गई है। उन्होंने बताया कि बेटी राहा के लिए उन्होंने सिगरेट छोड़ दी है। आइए उन अभिनेताओं के बारे में जानें, जिन्होंने अपने बच्चों की खातिर अपनी गंदी आदतें छोड़ दीं।

#1

रणबीर कपूर

शुरुआत रणबीर से करते हैं। उन्होंने कहा, "मैं धूम्रपान का आदी थी। सिगरेट के बगैर गुजारा नहीं था, लेकिन जब से राहा मेरी जिंदगी में आई, मेरी यह आदत खुद ही मिट गई। मैंने धूम्रपान करना छोड़ दिया। आज मैं सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाता। इसकी लत मुझे 17 की उम्र से लग गई थी। मैं अब काफी बदल गया हूं। मैं मौत से नहीं डरता था, लेकिन अब बेटी के मोह में मरने से डर लगने लगा है।"

#2

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने इसी साल नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में बात करते हुए बताया था कि उन्होंने कैसे सिगरेट छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने ये भी बताया कि वह अपनी बेटी से छिप-छिपाकर धूम्रपान किया करते थे। शाहिद बोले, "एक दिन जब मैं छिपा हुआ था और सिगरेट पी रहा था तो मैंने खुद से कहा कि मैं हमेशा ऐसा नहीं करने वाला और मैंने असल में उसी दिन सिगरेट छोड़ने का फैसला कर लिया।"

#3

अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल जब बोर्डिंग स्कूल में थे, तभी से उन्होंने धूम्रपान करना शुरू कर लिया था, लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने सिगरेट के साथ-साथ शराब भी छोड़ दी। अर्जुन ने बताया था कि उन्होंने अपने बेटे अरिक की खातिर यह गंदी आदत छोड़ी थी। अर्जुन ने बताया था, "मैं महामारी के दौरान अरिक के साथ बैठा हुआ था। मुझे ख्याल आया कि मैं बस अपने फेफड़े खराब और अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा हूं।"

#4

इमरान हाशमी 

अभिनेता इमरान हाशमी ने बताया था कि उनके बेटे को 3 साल की उम्र में कैंसर होने से उनकी जिंदगी रातों-रात बदल गई थी। उन्होंने कहा था, "एक संतान एक पिता को जन्म देती है। मैंने अपने बच्चे के सामने एक अच्छा रोल मॉडल बनने के लिए अपनी जीवनशैली बदल दी और धूम्रपान करना छोड़ दिया। मैंने एक स्वस्थ जीवनशैली को अपनाया। अगर आप बर्गर खा रहे हैं तो अपने बच्चे से हरी सब्जियां खाने की उम्मीद नहीं कर सकते।"