
विराट कोहली की बायोपिक में किसे करना चाहिए अभिनय? रणबीर कपूर ने बताया
क्या है खबर?
मौजूदा वक्त में रणबीर कपूर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एनिमल' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। इसमें उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
हाल ही में रणबीर ICC क्रिकेट विश्व कपल 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजलैंड मैच देखने के लिए वानखेड़े स्डेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली की बायोपिक में उनका किरदार निभाने के लिए अपने विचार साझा किए हैं।
बयान
रणबीर कपूर ने कही ये बात
रणबीर ने कहा, "अगर विराट कोहली पर बायोपिक बनती है तो उसमें कोहली को अपना किरदार खुद निभाना चाहिए क्योंकि वह कई अभिनेताओं से बेहतर दिखते हैं और उनकी फिटनेस भी काफी अच्छी है।"
बता दें, एक बार विराट से इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान पूछा गया था कि वह अपनी बायोपिक में किसे देखना चाहते हैं?
इस पर कोहली ने कहा था कि, "मैं खुद अपनी बायोपिक करना चाहता हूं, अगर मेरी पत्नी अनुष्का शर्मा मेरे साथ होंगी।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Jatin sapru -: Would you like to do Kohli's biopic?
— Arun Singh (@ArunTuThikHoGya) November 15, 2023
Ranbir kapoor -: If a Biopic is made on Virat Kohli, then Kohli should play the role of Kohli in it because Virat looks better than many actors & his fitness is also very good. pic.twitter.com/LlhFP2kgou