
'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल पर रणबीर कपूर ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब शुरू होगा काम
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने 2022 में खूब सुर्खिया बटोरीं। इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी तो इसके गाने 'केसरिया' की लाइन 'लव स्टोरिया' भी चर्चा में आ गई।
'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल का ऐलान पहले ही हो चुका है। अब रणबीर ने 'ब्रह्मास्त्र 2' को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
मीडिया से बात करते हुए रणबीर ने बताया कि 'वॉर 2' की रिलीज के बाद 'ब्रह्मास्त्र 2' का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।
पुष्टि
रणबीर ने कही ये बात
रणबीर ने कहा, "यह निश्चित रूप से हो रहा है। आप सब जानते हैं कि फिलहाल मैं 'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हूं। यह फिल्म रिलीज होने के बाद 'ब्रह्मास्त्र 2' पर काम शुरू होगा। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जल्द शुरू हो सकता है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास 'ब्रह्मास्त्र 2' के लिए दिलचस्प घोषणाए हैं। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे अयान मुखर्जी बहुत लंबे समय से एक सपने की तरह संजो रहे हैं। "
कहानी
शिव की कहानी है 'ब्रह्मास्त्र'
इस फिल्म की कहानी शिवा (रणबीर) नाम के लड़के की है, जिसे सपने में कुछ बेहद अजीब चीजें दिखती हैं और वो इनसे हैरान है।
शिवा एक डीजे है और दशहरे पर हुए एक कॉन्सर्ट में उसे एक लड़की दिखती है, जिसे देख वह बस दीवाना हो जाता है।
फिल्म में ईशा बनी आलिया ने शिवा की प्रेमिका का किरदार निभाया था।
इस फिल्म के लिए रणबीर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भी मिला था