क्या थिएटर में रिलीज होगी रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा'? निर्देशक ने दिया जवाब
रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' उनकी आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इसमें वह एक जुदा अवतार में नजर आने वाले हैं। कोविड महामारी के दौर में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों ने थिएटर छोड़ डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख किया है। कुछ समय ये यह चर्चा जोरों पर थी कि रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' भी OTT का रास्ता पकड़ेगी। अब फिल्म के निर्देशक ने इस सवाल का जवाब दे दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
फिल्म देखने का मजा थिएटर में ही आएगा- करण मल्होत्रा
देसी मार्टिनी के मुताबिक करण मल्होत्रा ने कहा, "मैं आपके सामने 'शमशेरा' पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं वो कहानियां परोस रहा हूं, जिन्हें मैं दर्शकों के रूप में देखना चाहता हूं। 'शमशेरा' भी उसी तरह की कहानी है।" उन्होंने कहा, "यह फिल्म बड़े पर्दे के लिए ही बनी है। हम बस हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को देखने का मजा थिएटर में ही आएगा।"
फिल्म की रिलीज को लेकर ये थी चर्चा
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा 'शमशेरा' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी में हैं। चोपड़ा परिवार के एक करीबी दोस्त ने बताया, "मेरे हिसाब से इस वक्त फिल्म को OTT पर रिलीज करना एक बेहतर और व्यावहारिक निर्णय है। हॉलीवुड की बड़ी फिल्में OTT पर चल रही हैं। 'गॉडजिला वर्सेस कोंग' और 'आर्मी ऑफ द डेड' को देखें। फिलहाल हमें यह स्वीकारना होगा कि OTT ही एकमात्र विकल्प है।"
जानिए फिल्म 'शमशेरा' के बारे में
'शमशेरा' यशराज बैनर तले बन रही है। इसमे दमदार एक्शन देखने को मिलेग। फिल्म में रणबीर के अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में संजय दत्त खलनायक की भूमिका में दिखेंगे। 'शमशेरा' डकैतों की एक कहानी है। इसमें 70 के दशक का कालखंड दिखाया जाने वाला है। यह फिल्म पहले 25 जून, 2021 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी रिलीज टाल दी गई।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे रणबीर
रणबीर जल्द ही अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन दिखाई देंगे। 'एनिमल' भी रणबीर की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का निर्देशन संदीप वंगा कर रहे हैं। इसमें उनके साथ अनिल कपूर और परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। रणबीर निर्देशक लव रंजन की फिल्म में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म में श्रद्धा कपूर, रणबीर की जोड़ीदार बनी हैं।