'रामायण' से लीक हुआ रणबीर कपूर और साई पल्लवी का लुक, दिखा राम-सीता का अवतार
क्या है खबर?
फिल्म 'रामायण' इन दिनों सुर्खियों में है। यह फिल्म इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि इसे काफी बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है और कई बड़े सितारे इससे जुड़े हैं। यही वजह है कि फिल्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी पर प्रशंसक नजर नाए हुए हैं।
अब नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में भगवान श्रीराम बने रणबीर कपूर और माता सीता के अवतार में साई पल्लवी की पहली झलक सेट से लीक हो गई है।
तस्वीरें
राम-सीता के रूप में जंचे रणबीर-साई
फिल्म के सेट से रणबीर और साई की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उन्हें भगवान राम और मां सीता के अवतार में देखा जा सकता है। इन तस्वीरों ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
दोनों का लुक लोगों काे खूब भा रहा है। तस्वीरों को देख लग रहा है कि ये 'राम' और 'सीता' की शादी के बाद वाला सीन है। पोशाक के साथ रणबीर और साई के हाव-भाव भी देखने लायक हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Superstar RANBIR KAPOOR and SAI PALLAVI on the sets of RAMAYANA as RAM & SITA.
— Advait (@Advait_RK) April 27, 2024
Biggest Project of Indian Cinema🔥🔥🔥😍😍😍 pic.twitter.com/TsZ0fzNS8N
स्टारकास्ट
फिल्म में दिखेगी सितारों की फौज
इस फिल्म से कई सितारो का नाम जुड़ा है। KGF स्टार यश इससे बतौर सह-निर्माता जुड़े हैं, वहीं वह इसमें रावण की भूमिका भी निभाने वाले हैं।
सनी देओल फिल्म में भगवान हनुमान का किरदार निभाएंगे तो साउथ के स्टार विजय सेतुपति फिल्म में विभीषण की भूमिका में दिखेंगे।
इससे पहले सेट से अरुण गोविल, लारा दत्ता और शिबा चड्ढा की पारंपरिक तस्वीरें सामने आई थीं। रकुल प्रीत सिंह और रवि दुबे भी फिल्म का हिस्सा हैं।
संगीत
ऑस्कर विजेता हंस जिमर और एआर रहमान का संगीत
फिल्म का संगीत भी शानदार होने वाला है, क्योंकि 2 दिग्गज संगीतकार हंस जिमर और एआर रहमान इसके लिए साथ आए हैं। ऑस्कर जीत चुके हंस इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। वह भगवान राम की कहानी से रोमांचित हैं।
हंस ने एक इंटरव्यू में रहमान के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की थी और अब दोनों साथ मिलकर दुनियाभर के दर्शकों के बीच अपने संगीत का जादू चलाने के लिए तैयार हैं।
आगामी फिल्में
रणबीर और साई की आने वाली दूसरी फिल्में
रणबीर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' की दूसरी किस्त 'एनिमल पार्क' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म में एक बार फिर उन्हें रश्मिका मंदाना का साथ मिलेगा ।
निर्देशंक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी रणबीर के पास है, जिसमें विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी हैं।
उधर साई 'अमरन' और 'थंडेल' जैसी फिल्मों में दिखेंगी। वह आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ भी एक हिंदी फिल्म में दिखेंगी। इस फिल्म का नाम सामने नहीं आया है।