भाई रणबीर कपूर के नक्शे कदमों पर चलीं रिद्धिमा कपूर, इस वेब सीरीज में आएंगी नजर
क्या है खबर?
दिवगंत अभिनेता ऋषि कपूर और दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर अपने भाई-अभिनेता रणबीर कपूर के नक्शे कदमों पर चल रही हैं।
दरअसल, रिद्धिमा अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं। वह वेब सीरीज 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आएंगी।
यह 2020 में आई वेब सीरीज 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का तीसरा भाग है।
'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' का पहला पोस्टर सामने आया है, जिसमें रिद्धिमा का ग्लैमरस अंदाज दिख रहा है।
रिद्धिमा
नेटफ्लिक्स पर होगा प्रीमियर
'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
OTT प्लेटफॉर्म ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'आप इन चारों को जानते हैं और पसंद भी करते हैं, लेकिन जितना अधिक अच्छा, उतना ही गंदा।'
'फैबुलस लाइव्स वर्सेज...' के पहले दो भागों में नीलम कोठारी, भावना पांडे, महीप कपूर और सीमा खान जैसे अभिनेत्रियां नजर आई थीं और अब इसके तीसरे भाग में इनके साथ रिद्धिमा भी अभिनय करती दिखाई देंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
You know and love the four but the more the merrier the messier. 💅🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) February 29, 2024
Fabulous Lives vs Bollywood Wives S3 , coming soon only on Netflix!#FabulousLivesVSBollywoodWives #FabulousLivesVSBollywoodWivesOnNetflix #NextOnNetflixIndia pic.twitter.com/d1vpusnObY