बॉक्स ऑफिस: वीकेंड पर 'एनिमल' ने की बंपर कमाई, पार किया 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा
विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' के साथ बीते शुक्रवार (1 दिसंबर) रिलीज हुई रणबीर कपूर की 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है, जिसके चलते वीकेंड पर 'एनिमल' की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और इसने महज 3 तीन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। दुनियाभर में फिल्म की कमाई 300 करोड़ रुपये की ओर है।
तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े आए सामने
अब 'एनिमल' की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो बहुत बेहतरीन हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट मुताबिक, फिल्म ने रविवार (तीसरे दिन) को 72.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 202.57 करोड़ रुपये हो गया है। 'एनिमल' ने 68.8 करोड़ रुपये के साथ टिकट खिड़की पर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई मे इजाफा हुआ और इसने 66.27 करोड़ रुपये कमाए थे।
पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ बनी रणबीर कपूर की जोड़ी
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' में रणबीर की जोड़ी साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है और खूब प्यार भी मिल रहा है। फिल्म में बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिकाओं में हैं। सभी कलाकारों ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म की कहानी की भी खूब तारीफ हो रही है, जिसे खुद संदीप (निर्देशक) ने ही लिखा है।