LOADING...
रणबीर कपूर ने अपने माता-पिता के रिश्ते पर कहा- मेरा बचपन उनके झगडे़ देखते हुए गुजरा
रणबीर कपूर ने की अपने माता-पिता के रिश्ते पर बात

रणबीर कपूर ने अपने माता-पिता के रिश्ते पर कहा- मेरा बचपन उनके झगडे़ देखते हुए गुजरा

Jul 27, 2024
07:36 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपनी पेशेवर जिंदगी से लेकर निजी जिंदगी तक पर खुलकर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां नीतू कपूर और ऋषि कपूर के बीच कैसा तालमेल था। निखिल कामथ से पॉडकास्ट में रणबीर ने बताया कि ऋषि बहुत गुस्सैल स्वभाव के व्यक्ति थे, लेकिन वास्तव में वह एक अच्छे इंसान थे, जो अपने परिवार, काम और शराब से बहुत प्यार करते थे।

खुलासा

"मेरे माता-पिता एक बुरे दौर से गुजरे"

रणबीर ने कहा, "मैं असल में अपने पिता से बहुत डरता था। वह कभी हम पर चिल्लाए नहीं। ना कभी हम पर हाथ नहीं उठाया, लेकिन उनका स्वभाव ऐसा था कि हमें उनसे डर लगता था।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे माता-पिता के बहुत झगड़े होते थे। उनकी शादी को बहुत बुरे दौर से गुजरते देखा है और अपना पूरा बचपन उनकी लड़ाई सुनते और देखते हुए बिताया है। हालांकि, वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे।"

भावनाएं

घंटों सीढ़ियों पर बैठे रहते थे रणबीर

रणबीर कहते हैं, "हम एक ही बंगले में रहते थे। मैंने अपना अधिकांश बचपन सीढ़ियों पर घंटों अपने माता-पिता की लड़ाइयां सुनते हुए बिताया है। मैं हमेशा डरा हुआ किनारे पर रहता था। मेरी मां मुझे अपने दिल की बातें बताया करती थीं, लेकिन पिता ने कभी किसी के भी साथ अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कीं।" रणबीर ने बताया कि जब उनके पिता को कैंसर हुआ तो मां के साथ उनके सारे मतभेद खत्म हो गए।

जानकारी

 22 जनवरी, 1980 में शादी के बंधन में बंधे थे नीतू-ऋषि

ऋषि और नीतू की पहली मुलाकात 'बॉबी' के सेट पर हुई थी। दोनों ने साथ में कई रोमांटिक फिल्में कीं और पर्दे पर इश्क फरमाते-फरमाते दोनों असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के हो गए। 22 जनवरी, 1980 में वे शादी के बंधन में बंध गए।